सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. tcl video call 4k tv p725 launch in india check here price offers specification and more details
Written By
Last Updated : रविवार, 15 मई 2022 (17:39 IST)

लॉन्च हुआ Camera और Voice Control वाला Smart TV, जानें कीमत

लॉन्च हुआ Camera और Voice Control वाला Smart TV, जानें कीमत - tcl video call 4k tv p725 launch in india check here price offers specification and more details
इलेक्ट्रॉनिक कंपनी टीसीएल ने वीडियो कॉलिंग वाला क्यू एलईडी 4 के टीवी सी 725 और टीसीएल वीडियो कॉल 4के टीवी पी 725 लॉन्च किए हैं। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इन दोनों नए टीवी अभी विशेष रूप से इलेक्ट्रॉनिक पैराडाइज पर उपलब्ध कराए गए हैं जहां ग्राहकों को विशेष ऑफर भी दिए जा रहे हैं।

इसके तहत पहले 50 ग्राहकों को 14 से 30 मई के बीच आकर्षक अर्ली बर्ड ऑफर्स मिलेंगे। इन ऑफर्स में एक टीसीएल साउंडबार (15,990 रुपए की कीमत), टीसीएल वीडियो कॉल कैमरा (2,990 रुपए की कीमत), और 10 प्रतिशत तक कैशबैक शामिल है।

क्यू एलईडी 4के टीवी सी 725 के तीन मॉडल उतारे गए हैं जिनमें 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच में शामिल है और इनकी कीमत क्रमशः 52,990, 61,990 और 82,990 रुपए है। टीसीएल वीडियो कॉल 4के टीवी पी 725 भी तीन मॉडल में है जिसमें 43-इंच, 55-इंच और 65-इंच शामिल है और उनकी कीमत क्रमशः 36,990, 49,990 और 69,990 रुपए है। कंपनी के विपन्न प्रमख विजय कुमार मिक्कीलिनेनी ने कहा कि यह हमारे लिए रोमांचक और नया अप्रौच है। इसके जरिये हम अपने ग्राहकों के और करीब आ रहे हैं।

हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अपनी कैटेगरी में बेस्ट टीसीएल प्रोडक्ट अब लेक्ट्रॉनिक पैराडाइज पर उपलब्ध हैं। ग्राहक प्रत्यक्ष रूप से अपने निकटतम ईपी स्टोर पर जा सकते हैं और हमारे क्लासिक स्मार्ट टीवी इनोवेशंस के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।

टीसीएल में हमारा लक्ष्य हमेशा अपने ग्राहकों से व्यक्तिगत रूप से जुड़ने और उनकी जरूरतों व आवश्यकताओं को समझने का रहता है। यह हमें वर्चुअल दुनिया से आगे जाने और ऐसे ग्राहकों से जुड़ने का मौका देता है, जो ऑफ़लाइन खरीदारी के ओल्ड स्कूल चार्म के साथ अधिक सहज हैं। टीसीएल भविष्य में भी ऐसे कस्टमर-ओरिएंटेड कदम उठाना जारी रखेगी।
ये भी पढ़ें
Dance of Death: जब नाचते नाचते मौत की आगोश में समा गए सैकड़ों लोग, 400 से ज्‍यादा लोग मर गए, क्‍या था रहस्‍य, महामारी या मनोविज्ञान?