• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. LG launches world's first 4K OLED TV
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अगस्त 2015 (18:59 IST)

एलजी ने लांच किया दुनिया का ओएलईडी टीवी

LG OLe TV
बड़ी स्क्रीन वाले टीवी की बढती मांग के बीच कोरियाई कंपनी एलजी ने आज 4के ओएलईडी टीवी के दो मॉडल यहां पेश किए। कंपनी के नए 4के ओएलईडी टीवी (65 इंच) की कीमत 5.79 लाख रुपए है जबकि 55 इंच स्क्रीन मॉडल की कीमत 3.84 लाख रुपए रखी गई है।
एलजी इंडिया के निदेशक (होम इंटरटेनमेंट) होवार्ड ली ने कहा कि इस साल हमें दुनिया भर में 10 लाख से अधिक इकाई बिकने की उम्मीद है, जबकि भारत में मांग अब भी बहुत मामूली है। हमें देश में ओएलईडी टीवी की मांग में तेजी आने की उम्मीद है। इस समय भारत में एलजी की कुल टीवी ब्रिकी में 40 इंच से अधिक बड़े पैनल का हिस्सा 40-59 प्रतिशत है।
 
एक सवाल के जवाब में ली ने कहा है कि कंपनी छोटी स्क्रीन वाले ओएलईडी टीवी ला सकती है,  लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। कंपनी अगले तीन साल में वैश्विक स्तर पर ओएलईडी टीवी के उत्पादन में 8.5 अरब डॉलर निवेश करेगी।