• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. प्रोडक्ट वॉच
  4. intex unveils android smartwatch priced at rs 11999
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 जुलाई 2015 (18:14 IST)

इंटेक्स ने लांच की पहली एंड्राइड स्मार्ट वॉच, कीमत 11,999

intex android smartwatch
भारत की मोबाइल हैंडसेट विनिर्माता इंटेक्स टेक्नोलॉजीज ने स्मार्टवॉच पेश की। इसकी कीमत 11,999 रुपए है। इस स्मार्टवॉच में पहले से ही 3जी सिम कार्ड स्लॉट मौजूद है। कंपनी ने कहा कि वह एंड्रायड आधारित स्मार्टवॉच पेश करने वाली पहली भारतीय कंपनी है। 
इंटेक्स का स्मार्टवॉच अगस्त से बाजार में उपलब्ध होगा। यद्यपि भारत में पहने जा सकने वाले उपकरण का बाजार अभी शैशवावस्था में है, कंपनी स्मार्टवॉच के साथ इस तरह के उपकरणों का बाजार तैयार करना चाहती है।
 
इंटेक्स टेक्नोलॉजीज के निदेशक केशव बंसल ने कहा कि हम अपने ग्राहकों के लिए उत्पादों का एक अलग वर्ग पेश कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य देश में कंपनी के ब्रांडों में उन्नत प्रौद्योगिकी लाने का है जिससे बड़ी तादाद में लोगों को खूबियों से भरपूर इन उत्पादों से रूबरू कराया जा सके। 
 
यहां वर्ल्ड मोबाइल कांग्रेस में बंसल ने कहा कि यह स्मार्टवॉच की तरह स्वतंत्र रूप से काम करने में सक्षम है क्योंकि इसमें सिम कार्ड के लिए एक स्लॉट दिया गया है जिससे व्यक्ति फोन कॉल कर सकता है और इंटरनेट चला सकता है। उन्होंने कहा कि आपको हर जगह स्मार्टफोन ले जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस घड़ी से आप सब कुछ कर सकते हैं। (भाषा)