• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. G20 शिखर सम्मेलन
  4. I am a proud Hindu, will also visit temple: Sunak
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 सितम्बर 2023 (20:00 IST)

मुझे हिन्दू होने पर गर्व है, मंदिर के दर्शन भी करूंगा : सुनक

Sunak
British Prime Minister Rishi Sunak News: जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं और इसी तरह मेरा पालन-पोषण हुआ है, मैं ऐसा ही हूं। मुझे उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों तक मेरे यहां रहने के दौरान मैं किसी मंदिर के दर्शन भी कर सकूंगा।
 
हिंदू धर्म से अपने जुड़ाव पर पर सुनक ने कहा कि अभी रक्षा बंधन था, जिसमें मेरी बहनों ने मुझे राखी बांधी। मेरे पास दूसरे दिन ठीक से जन्माष्टमी मनाने का समय नहीं था, लेकिन उम्मीद है जैसा कि मैंने कहा कि हम अगर किसी मंदिर जाएं तो मैं इसकी भरपाई कर सकूंगा। मेरा मानना है कि आस्था एक ऐसी चीज है जो हर उस व्यक्ति की मदद करती है जो अपने जीवन में आस्था रखता है। 
 
भारत सही देश : सुनक ने कहा कि जी20 की मेजबानी के लिए भारत सही देश है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमारे पास विचार विमर्श करने और फैसला लेने के लिए अगले कुछ दिन बेहतर साबित होंगे। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं भारत को यह नहीं बताऊंगा कि उसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर क्या रुख अपनाना चाहिए। मुझे पता है कि भारत अंतरराष्ट्रीय कानून व्यवस्था, संरा चार्टर और क्षेत्रीय अखंडता के सम्मान की परवाह करता है। 
 
जय सियाराम से स्वागत : केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय में राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने एयरपोर्ट पर सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का स्वागत जय सियाराम बोलकर स्वागत किया। चौबे ने सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का भारत के दामाद और बेटी के रूप में भी स्वागत किया। पीएम बनने के बाद पहली बार भारत आए हैं ऋषि सुनक। (एजेंसी/सोशल मीडिया) 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 
ये भी पढ़ें
Reliance और NVIDIA के बीच हुआ समझौता, भारत में बनाएंगे AI आधारित Super Computer