• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. G20 शिखर सम्मेलन
  4. British PM rishi sunak in akshardham mandir
Written By
Last Updated : रविवार, 10 सितम्बर 2023 (10:23 IST)

ऋषि सुनक ने किए अक्षरधाम मंदिर के दर्शन, जानिए मंदिर की खास बातें

rishi sunak in akshardham mandir
Rishi Sunak in Akshardham mandir : G20 शिखर सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षिता मूर्ति ने रविवार सुबह अक्षरधाम मंदिर पहुंचकर स्वामीनारायण के दर्शन किए।
 
ऋषि सुनक के कार्यक्रम को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने मंदिर के अंदर और इसके आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। इलाके में पहले ही अवरोधक लगा दिए गए थे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किये जा रहे हैं।
 
उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली में बना स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर एक अनोखा सांस्कृतिक तीर्थ है। करीब 100 एकड़ भूमि में फैले इस मंदिर को 11 हजार से ज्यादा कारीगरों की मदद से बनाया गया है। यह मंदिर दुनिया का सबसे विशाल हिंदू मंदिर है।
 
अक्षरधाम मंदिर को गुलाबी, सफेद संगमरमर और बलुआ पत्थरों के मिश्रण से बनाया गया है। मंदिर को 5 प्रमुख भागों में विभाजित किया गया है। उच्च संरचना में 234 नक्काशीदार खंभे, 9 अलंकृत गुंबदों, 20 शिखर होने के साथ 20,000 मूर्तियां भी शामिल हैं। मंदिर में ऋषियों और संतों की प्रतिमाओं को भी स्थापित किया गया है।
 
मंदिर में रोज शाम को होने वाला फाउंटेन शो लोगों के आकर्षण का केंद्र है। मंदिर में एक कुंड भी है, जिसमें भारत के महान गणितज्ञों की महानता को दर्शाया गया है। मंदिर सोमवार को बंद रहता है।
Edited by : Nrapendra Gupta