दद्दू का दरबार : बदले-बदले से सरकार...
प्रश्न : दद्दूजी, योगी आदित्यनाथ अपने तीखे विवादास्पद बयानों तथा कड़वे जातिवादी बोलों के लिए जाने जाते थे।
उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री का पद ग्रहण करने के बाद उनके सुर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं। अब वे स्वयं अपने मंत्रिमंडल के साथियों को वाणी पर संयम रखने की सलाह दे रहे हैं। आप क्या कहेंगे इस परिवर्तन के बारे में?
उत्तर : देखिए, उनका उत्तरप्रदेश के मुखिया के पद पर गद्दीनशीन होने का एक विशेष अर्थ है। ‘सत्ता’ तथा ‘योगी’ का युक्तिफल ‘सत्योगी’ होना चाहिए और वह हो गया। अब वे योगी नहीं बल्कि ‘सत्योगी’ हैं और उनकी सोच सकारात्मक है।