• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. फ्रेंडशिप डे
  4. friendship day 2023
Written By

Friendship Day: सोशल मीडिया पर दोस्त बनाने से पहले जान लें ये 5 बातें

Friendship Day: सोशल मीडिया पर दोस्त बनाने से पहले जान लें ये 5 बातें - friendship day 2023
आज के इस 5G के दौर में सोशल मीडिया का चलन काफी बढ़ गया है। जनरेशन ज़ी के इस ज़माने में इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, टिंडर, omegle जैसी एप काफी प्रचलित हैं। इन एप की मदद से आप दुनिया में किसी भी व्यक्ति से आसानी से कनेक्ट हो सकते हैं। omegle एप आज के समय में काफी प्रचलित हैं जिसमें अनजाने लोगों से वीडियो कॉल पर बात की जाती है। इस एप में आप दुनिया के किसी भी कोने में बैठे व्यक्ति से कनेक्ट हो सकते हैं। साथ ही वीडियो गेम की मदद से भी कई लोग वर्चुअल फ्रेंड बनते हैं। वर्चुअल फ्रेंड बनाने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। बिना सावधानी के किसी अनजाने से दोस्ती करना मतलब अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने के सामान है। चलिए जानते हैं इन सावधानियों को.....
 
1. निर्भरता: दोस्तों के साथ गपशप करने के लिए इंटरनेट या यूं कहें कि फेसबुक पर बहुत ज्यादा डिपेंड होने से बचें। ऐसे में आपको इसकी लत लग सकती है, जो बहुत घातक साबित हो सकती है। कई बार यह भी देखने में आया है कि अपने फेसबुक फ्रेंड के कुछ दिन ऑनलाईन न आने से ही लोग अवसाद ग्रस्त हो जाते हैं।
 
2. निजी जिंदगी: ऐसे में आपकी निजी और नैसर्गिक जिंदगी बुरी तरह से प्रभवित होती है। अक्सर फेसबुक पर ही घंटों बिताने वाले लोग, अपनी वास्तविक सोशल लाईफ खो देते हैं, और वर्चुअल लाईफ में सिमट कर रह जाते हैं। ऐसे में खुद के लिए वक्त निकालें, और परिवार व दोस्तों क साथ बिताएं।
 
3. सेहत: फेसबुक या इंटरनेट दोस्ती आपकी सेहत को भी बिगाड़ सकती है। लंबे समय तक एक ही स्थान पर बैठ कर चैट करना नुकसानदायक होता है, और कई बार हम चैटिंग के खुमार में भूख और प्यास को भी दरकिनार कर देते हैं, जो कि गलत है। यह आपकी मानसि‍क स्थि‍ति को भी प्रभावित करती है। इंटरनेट पर मौजूद किसी भी दोस्त की असल जिंदगी के बारे में आप अंदाजा नहीं लगा सकते, आपको कोई बेवकूफ भी बना सकता है।
 
4. पर्सनल जानकारी: इंटरनेट पर बनने वाले दोस्तों से अपनी व्यक्तिगत बातें साझा करना, आपके लिए मुसीबत भी बन सकता है। कई बार इनके माध्यम से आप किसी बड़े धोखे या ठगी का शि‍कार हो सकते हैं। ऐसे दोस्तों से एक सीमा तक ही संबंध रखना बेहतर होगा।
 
5. शेयरिंग: बगैर पूरी जानकारी के किसी पर अधि‍क विश्वास करना ठीक नहीं है। कई बार आप किसी पर विश्वास करके अपने निजी फोटो शेयर कर लेते हैं। इन तस्वीरों का इस्तेमाल आपकी छवि को खराब करने या आपको फंसाने के लिए भी किया जा सकता है। अपना फोन नंबर, पता व जानकारी देने से बचें।