गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. फ्रेंडशिप डे
  4. budget friendly gift ideas for friendship day
Written By

फ्रेंडशिप डे : दोस्त को दीजिए खूबसूरत गिफ्ट्स और जीत लीजिए उसका दिल, पढ़ें 7 स्पेशल आइडियाज

फ्रेंडशिप डे :  दोस्त को दीजिए खूबसूरत गिफ्ट्स और जीत लीजिए उसका दिल, पढ़ें 7 स्पेशल आइडियाज - budget friendly gift ideas for friendship day
दोस्ती ऐसा रिश्ता है जिसमें शब्दों से आप कभी नहीं कहते कि आपका दोस्त कितना ख़ास है आपके लिए। आप उसके बारे में जितनी बात करते हैं, जितना उसका जिक्र करते हैं उससे दोस्त के अलावा सभी को पता है कि वह आपके दिल में बसता है।

वो कहते हैं ना रग रग से वाकिफ होना, आपके केस में यह बात सिर्फ दोस्त पर ही लागू होती है। आपके पैरेंट्स भी आपको इतना नहीं जानते जितना आपके बारे में दोस्त को खबर है।

आप बहुत लकी हैं कि आपके पास ऐसा दोस्त है। ऐसे प्यारे दोस्त को गिफ्ट देकर जाहिर करें आपको है उससे कितना लगाव। ये हैं ऐसे गिफ्ट जिनसे आपका अपनापन और उसकी आपके लिए अहमियत साफ झलकेगी तो हम तुरंत बता देते हैं आपको 7 बढ़िया गिफ्ट।

1. फ्लॉवर पॉट : खूबसूरत फूल का गमला आपकी दोस्ती की तरह हमेशा आंगन में महक और खूबसूरती बिखेरता रहेगा।  दोस्त को  यह तोहफे में दें। उससे वादा लें कि  दोस्ती की तरह इसका भी ख्याल रखेगा।

2. कॉफी मग : यह बहुत ही अच्छा गिफ्ट है। कुछ लोग इसे अपने साथ ऑफिस की डेस्क पर भी रख सकते हैं।  घर पर भी रोजाना इसका इस्तेमाल किया जा सकता है , दोस्त जितनी बार इसे देखेगा आपको याद जरूर करेगा। इस पर कोई कोट या मैसेज लिखवाना न भूलें।

3 . मेमोरी बुक : अगर आप समझ गए हैं तो बढ़िया है और नहीं तो हम किसलिए हैं। मेमोरी बुक में आएंगी आपके साथ की ऐसी यादें जो आप दोनों के लिए ख़ास हैं। जैसे आपकी पहली मुलाकात, पहला झगड़ा, पहली मदद और भी बहुत कुछ जो आप सोच सकें। लिख डालिए इन यादों को ख़ूबसूरत नोटबुक में और य होगा आपका प्यारा सा गीत तैयार।

4. चॉकलेट का पैक : ये तो हर किसी का फेवरेट गिफ्ट है। चॉकलेट किसे नहीं पसंद तो देर की क्या है बात अपने दोस्त के लिए एक चॉकलेट पैक तैयार रखिए। कुछ मीठा हो जाए।
 
5. फोटो कैलेंडर : इस कैलेंडर पर हर महीने में आप दोनों की तस्वीर होना है। इसमें आपकी थोड़ी मेहनत हो जाएगी लेकिन बाजार से एक ख़ूबसूरत कैलेंडर लेकर आएं और आप दोनों की तस्वीरें इस पर चिपका दें। दोस्त खुशी से झूम उठेगा।

6. छोटा सा मैसेज लिखा तकिया : आप गिफ्ट की शॉप पर जाकर उन्हें किसे टीशर्ट या पिलो कवर पर कुछ मैसेज लिखने का कहेंगे तो आपका गिफ्ट तैयार हो जाएगा। आपके दोस्त को यह बहुत अच्छा लगेगा।

7. नेक पीस : फ्रेंड के लिए बढ़िया सी चेन और लोकेट लें। उसमें दोस्त के लिए कुछ संदेश लिखवाएं। दोस्त के लिए यह बढ़िया गिफ्ट है।

ये गिफ्ट आइडिया बजट फ्रेंडली भी हैं और  सभी को पसंद हैं। इन्हें चुनने से आपके दोस्त का खुश होना शर्तिया पक्का हैं।