मुंबई। शेयर बाजार निवेशक आज 15 अप्रैल 2013 को जेएसडब्लू स्टील, केनेरा बैंक, रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन (आरईसी), भेल, अरबिंदो फार्मा, कर्नाटक बैंक, हिंडाल्को, इंफोसिस, एसबीआई और फ्यूचर रिटेल पर दांव लगा सकते हैं।
जेएसडब्लू स्टील को 683 रुपए के ऊपर खरीदें और 669 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 696 रुपए एवं 715 रुपए है। यदि यह 667 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 655 रुपए एवं 626 रुपए आ सकता है।
केनेरा बैंक को 390 रुपए के ऊपर खरीदें और 382 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 395 रुपए एवं 403 रुपए है। यदि यह 380 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 376 रुपए एवं 365 रुपए आ सकता है।
रुरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉर्पोरेशन (आरईसी) को 219 रुपए के ऊपर खरीदें और 216 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 222 रुपए एवं 226 रुपए है। यदि यह 215 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 213 रुपए एवं 207 रुपए आ सकता है।
भेल को 180 रुपए के ऊपर खरीदें और 178 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 182 एवं 184 रुपए है। यदि यह 178 रुपए के नीचे रहता है तो यह गिरकर 176 और 173 रुपए आ सकता है।
अरबिंदो फार्मा को 175 रुपए के ऊपर खरीदें और 172 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 178 रुपए एवं 181 रुपए है। यदि यह 172 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 170 रुपए एवं 164 रुपए आ सकता है।
हिंडाल्को को 92 रुपए के ऊपर खरीदें और 91 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 94 रुपए एवं 95 पए है। यदि यह 90 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 89 रुपए एवं 87 रुपए आ सकता है।
एसबीआई को 2087 रुपए के ऊपर खरीदें और 2061 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 2107 रुपए एवं 2138 रुपए है। यदि यह 2050 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 2040 रुपए एवं 1995 रुपए आ सकता है।
इंफोसिस को 2402 रुपए के ऊपर खरीदें और 2391 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 2519 रुपए एवं 2747 रुपए है। यदि यह 2280 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 2174 रुपए एवं 2046 रुपए आ सकता है।
फ्यूचर रिटेल को 144 रुपए के ऊपर खरीदें और 143 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 147 रुपए एवं 150 रुपए है। यदि यह 143 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 140 रुपए एवं 137 रुपए आ सकता है।
कर्नाटक बैंक को 136 रुपए के ऊपर खरीदें और 134 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्य 138 रुपए एवं 140 रुपए है। यदि यह 133 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 132 रुपए एवं 129 रुपए आ सकता है।