• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. फाइनेंशियल प्लानिंग
  4. share market tips
Written By मोलतोल डॉट इन

आठ शेयर आज कारोबार के लिए

आठ शेयर आज कारोबार के लिए - share market tips
मुंबई। शेयर बाजार निवेशक बुधवार, 2 सितंबर 2015 को भारती इंफ्राटेल, यूपीएल, एस्‍सार ऑयल, एस्‍सार पोर्टस, वालचंद नगर, रुशेल डेकोर, अतुल ऑटो और मैजिस्‍को पर दांव लगा सकते हैं।
 
भारती इंफ्राटेल को 414 रुपए के ऊपर खरीदें और 409 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 421 रुपए एवं 439 रुपए है। यदि यह 409 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 395 रुपए एवं 385 रुपए आ सकता है।
 
यूपीएल को 528 रुपए के ऊपर खरीदें और 515 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 538 रुपए एवं 551 रुपए है। यदि यह 515 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 508 और 485 रुपए आ सकता है।
 
एस्‍सार ऑयल को 198 रुपए के ऊपर खरीदें और 189 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 207 रुपए एवं 219 रुपए है। यदि यह 189 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 180 और 165 रुपए आ सकता है।
 
वालचंद नगर को 138 रुपए के ऊपर खरीदें और 135 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 141 रुपए एवं 146 रुपए है। यदि यह 135 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 131 और 126 रुपए आ सकता है।
 
एस्‍सार पोर्टस को 97 रुपए के ऊपर खरीदें और 93 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 100 रुपए एवं 105 रुपए है। यदि यह 93 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 89 रुपए और 83 रुपए आ सकता है।
 
रुशेल डेकोर को 132 रुपए के ऊपर खरीदें और 129 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 137 रुपए एवं 143 रुपए है। यदि यह 129 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 125 और 118 रुपए आ सकता है।
 
अतुल ऑटो को 418 रुपए के ऊपर खरीदें और 414 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 425 रुपए एवं 432 रुपए है। यदि यह 414 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 411 और 402 रुपए आ सकता है।
 
मैजिस्‍को को 308 रुपए के ऊपर खरीदें और 304 रुपए के स्‍टॉप लॉस के साथ इसका लक्ष्‍य 321 रुपए एवं 329 रुपए है। यदि यह 304 रुपए के नीचे रहता है तो गिरकर 300 और 284 रुपए आ सकता है।
सौजन्य: मोलतोल.इन