रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. small earthquake detected in mexico after fans celebrate world cup goal
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जून 2018 (11:22 IST)

मेक्सिको के फुटबॉल फैंस के जश्न से देश में आया भूकंप!

मेक्सिको के फुटबॉल फैंस के जश्न से देश में आया भूकंप! - small earthquake detected in mexico after fans celebrate world cup goal
फीफा विश्व कप 2018 के रविवार को हुए मैच में पिछली बार की विजेता टीम जर्मनी को मक्सिको ने 1-0 से हरा दिया। अपनी टीम की इस बड़ी जीत पर मेक्सिकन फुटबॉल फैन्स ने जमकर जश्न मनाया, जिससे देश में कृत्रिम भूकंप आ गया। भूकंप की जांच करने वाले यंत्रों पर इसे रिकॉर्ड किया गया।
 
 
मेक्सिको में मौजूद टीम के प्रशंसक मशहूर ऐंजल ऑफ इंडिपेंडेट्स स्मारक पर इकट्ठा हो गए और झंडे लहराते हुए नाचने लगे। जैसे ही इर्विग लोजानो ने गोल किया मेक्सिको सिटी में ओपन स्क्रीन पर मैच देख रहे लोग खुशी के मारे उछलने लगे। सभी प्रशंसक एक साथ उछलकर जश्न मना रहे थे, जिसके बाद मेक्सिको के भूवैज्ञानिक और वायुमंडलीय अनुसंधान संस्थान ने सेंसर में भूकंप जैसी हरकत पाई।
 

मेक्सिको के भूवैज्ञानिक और वायुमंडलीय अनुसंधान संस्थान ने इसकी जानकारी दी। इसके मुताबिक मेक्सिको में सुबह 11.32 पर भूकंप आया। हालांकि ये प्राकृतिक नहीं बल्कि मेक्सिकन फैंस के जश्न के बाद आया था।
 
ऐंजल ऑफ इंडिपेंडेट्स स्मारक पर मौजूद प्रशंसक 'मेक्सिको, मेक्सिको, मेक्सिको' के नारे लगा रहे थे। सोशल मीडिया पर फैंस ने गोलकीपर गुलिमेरो ओचाओ के प्रदर्शन की खूब तारीफ की गई।
ये भी पढ़ें
FIFA WC 2018 : नॉकआउट में जगह बनाने उतरेगा रूस, सलाह पर होगा मिस्र का दारोमदार