सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. फीफा विश्व कप 2018
  4. FIFA World Cup 2018, Columbia Football Team, Poland
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 जून 2018 (13:36 IST)

FIFA WC 2018 : कोलंबिया ने तोड़ा पोलैंड का दिल, कुआडराडो और मिना चमके

FIFA WC 2018 : कोलंबिया ने तोड़ा पोलैंड का दिल, कुआडराडो और मिना चमके - FIFA World Cup 2018, Columbia Football Team, Poland
कजान एरेना (रूस)। राडेमल फाल्काओ, एरी मिना और जुआन कुआडराडो ने विश्व कप में पहली बार गोल दागे, जिससे कोलंबिया ने कल रात यहां पोलैंड पर 3-0 की शानदार जीत से अंतिम सोलह में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखीं। यह मैच दोनों टीमों के लिए 'करो या मरो' जैसा था, क्योंकि हारने वाली टीम का सफर यहीं पर समाप्त हो जाता।


कोलंबिया ने ऐसे में पोलैंड को बाहर का रास्ता दिखाकर ग्रुप एच में तीसरा स्थान हासिल कर लिया। उसका जापान और सेनेगल से एक अंक कम है। पोलैंड टूर्नामेंट से बाहर होने वाली यूरोप की पहली टीम बन गई है। दक्षिण अमेरिकी टीम को अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए सेनेगल के खिलाफ आखिरी मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

सेनेगल ने कल जापान के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ खेला था। कोलंबिया चार साल पहले जेम्स रोड्रिग्ज के शानदार खेल से क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा था। पिंडली की चोट से परेशान रहने के बाद वह जापान के खिलाफ 1-2 से हार में चमत्कारिक प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन कल वे अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म में थे। कोलंबिया को शुरू में थोड़ा जूझना पड़ा। कुआडराडो ने कुछ मौके भी गंवाए, लेकिन आखिर में रोड्रिग्ज के शानदार प्रयास से टीम पहला गोल दागने में सफल रही।

खेल के 40वें मिनट में रोड्रिग्ज ने जुआन क्विंटेरो को गेंद थमाई, जिन्होंने बड़ी खूबसूरती से उसे वापस रोड्रिग्ज की तरफ बढ़ाया। रोड्रिग्ज ने इसके बाद उन्हें क्रास लगाने का पूरा मौका दिया, जिस पर मिना ने हेडर से गोल दागा। कोलंबिया ने दूसरे हॉफ की शुरुआत भी सकारात्मक अंदाज में की, लेकिन इस बीच उसके गोलकीपर डेविड ओस्पिना ने राबर्ट लेवोनडोवस्की के शानदार प्रयास को विफल किया।
पोलैंड ने इसके बाद भी प्रयास किए, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। खेल के 70वें मिनट में सैंटियागो एरियास ने क्विंटेरो को गेंद थमाई। इस मिडफील्डर ने उसे फाल्काओ की तरफ बढ़ाया, जिन्होंने पोलैंड के गोलकीपर को छकाकर कोलंबिया की बढ़त दोगुनी कर दी। इसके पांच मिनट बाद रोड्रिग्ज ने बेहतरीन मूव बनाया। वे बाएं छोर से पोलैंड के कई खिलाड़ियों को छकाकर आगे बढ़े और सही समय पर गेंद कुआडराडो को थमाई, जिन्होंने उसे गोल में डालने में कोई गलती नहीं की। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
इन खिलाड़ियों ने किया गरीबी और संसाधनों की कमी से आगे निकलकर विश्व कप का सफर तय