FIFA WC 2018 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी लय कायम रखेगा फ्रांस
कजान। शानदार प्रदर्शन के साथ फुटबॉल विश्व कप 2018 के लिए क्वालीफाई करने वाली फ्रांस शुक्रवार को कजान में अपने ग्रुप सी मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फीफा टूर्नामेंट की शुरुआत करने उतरेगी।
फ्रांस की टीम वर्ष 2016 के यूईएफए यूरो चैंपियनशिप की उपविजेता है। वह पुर्तगाल से अपने घरेलू मैदान पर हार के साथ खिताब से चूक गई थी लेकिन रूस विश्व कप के लिए उसने काफी सफलतापूर्वक अभियान के साथ क्वालीफाई किया है और उसकी कोशिश रहेगी कि वह अपनी इस लय को शुरुआत से बरकरार रखे।
फ्रांसीसी टीम (लेस ब्लूस) ने 4 वर्ष पहले ब्राजील में हुए विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत होंडुरास पर 3-0 की जीत के साथ की थी। इस बार कोच डिडिएर डीशैंप के पास टीम में कई अच्छे विकल्प हैं और वह कजान में विजयी शुरुआत की उम्मीद कर रही है। फॉरवर्ड लाइन में टीम को सबसे अधिक भरोसा एंटोनी ग्रिजमैन और युवा काइलियान एमबापे पर है।
दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने प्लेऑफ के जरिए फाइनल में जगह बनाई है और टीम के लिए टिम काहिल ने ही अहम मौकों पर गोल किए हैं। पिछले विश्व कप में 5 गोल करने वाले काहिल लेकिन अब 38 साल के हो चुके हैं और देखना होगा कि वे इस बार क्या कमाल कर पाते हैं।
काहिल यदि इस बार भी गोल कर पाते हैं तो वे 4 विश्व कप फाइनल में गोल करने के मामले में महान पेले, उवे सीलर और मिरोस्वाल क्लोस के एलीट ग्रुप में शामिल हो जाएंगे। फ्रांस के पास एंटोनी ग्रिजमैन, एमबापे, ओलिवियर गिराउड, पोल पोग्बा जैसे कई अच्छे मैच विजेता खिलाड़ी हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया जोश रिस्डन, मैसिमो लुओंगो, रॉबी क्रूस पर निर्भर कर रही है। (वार्ता)