शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. फैशन
  4. winter waxing skin care tips
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (18:42 IST)

Winter Skin Care Tips : ठंड में Waxing कराने पर होता है दर्द तो आजमाएं ये सरल उपाय

Winter Skin Care Tips : ठंड में Waxing कराने पर होता है दर्द तो आजमाएं ये सरल उपाय - winter waxing skin care tips
लड़कियों को खूबसूरत दिखने के लिए अथक प्रयास करना होते हैं। फिर कोई सा भी मौसम हो। लेकिन अगर ठंड की बात की जाए तो दर्द अधिक होता है। ठंड में त्‍वचा रूखी होने से अधिक खिचाती है। जिससे अन्‍य मौसम के मुकाबले वैक्सिंग या थ्रेडिंग के दौरान अधिक दुखता है। तो आइए जानते हैं थंड में इस दर्द को कम करने के उपाय -

- कोशिश करें ठंड जिस दिन अधिक नहीं हो उस दिन समय निकालकर वैक्‍स करा लें। इससे दर्द अधिक नहीं होगा।
- ठंड के मौसम में बालों की ग्रोथ अधिक नहीं बढ़ने दें। जितने कम बाल होंगे दर्द कम होगा।
- वैक्सिंग कराने से पहले किसी प्रकार का क्रीम नहीं लगाएं। इससे बाल जल्‍दी निकलेंगे।
- नॉर्मल वैक्स की बजाए अच्‍छी क्‍वालिटी का वैक्स इस्तेमाल करें जिससे बालों की ग्रोथ कम आएंगी।
- वैक्सिंग के बाद दर्द होने पर हल्के से तेल से मालिश करें। क्रीम नहीं लगाएं।
- कोशिश करें सप्ताह में कम से कम दो बार पीठी लगाएं जिससे बॉडी पर जमा गंदगी निकल जाती है और बालों की ग्रोथ भी कम होती है।
- अगर बहुत अधिक दर्द होता है तो रेजर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। हालांकि बाल तो निकल जाते हैं लेकिन ग्रोथ जल्‍दी होती और बाल भी कड़क आते हैं। ग्रोथ होने पर आप वैक्‍स करा लें।
- वहीं वैक्सिंग के बाद आपको अधिक ठंड लगती है तो ग्लिसरीन या पेट्रोलियम जेली लगाएं। उससे बहुत अधिक ठंड नहीं लगती है।

तो इस तरह से ठंड में वैक्सिंग और थ्रेडिंग के दर्द को कम किया जा सकता है। और आराम से ठंड का मजा लें सकते हैं।
ये भी पढ़ें
benefits of juice : चमकती त्वचा पाना चाहते हैं तो करें इन ब्यूटी ड्रिंक्स का सेवन