Beauty Hacks:कॉफी आइस क्यूब से पाएं चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो
कॉफी का उपयोग पीने से लेकर सेहत और ब्यूटी सभी के लिए फायदेमंद है। लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में ब्यूटी हैक्स सबसे अच्छा उपाय है ताकि एक साथ दो काम हो सकें। कॉफी में मौजूद प्रॉपर्टीज से डेड स्किन को निकालने में बेहद आसान है। और इससे चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो भी आ जाता है। अगर आप सनबर्न, टैनिंग, धब्बे, मुहांसे, डल स्किन से गुजर रहे हैं तो कॉफी की आइस क्यूब आपके लिए बेहद फायदेमंद है। आइए जानते हैं विधि,प्रयोग और फायदे।
सामग्री - ऑर्गेनिक कॉफी और आइस ट्रे।
आइस क्यूब बनाने की विधि -
- सबसे पहले 1 कप गर्म पानी करें। इसके बाद 3 चम्मच गर्म पानी में कॉफी डाल दें। इसके बाद उसे ठंडा होने दें।
- कॉफी पैक ठंडा होने के बाद आइस ट्रे में डालकर फ्रीजर में रख दें।
कैसे करें इस्तेमाल
क्यूब्स जम जाने के बाद आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
सबसे पहले अपने चेहरे को पानी से धो लें इसके बाद आइस क्यूब को सर्कुलर मोशन में घुमाएं।
आइस क्यूब बहुत ज्यादा बड़ी नहीं होती है इसलिए खत्म होने तक क्यूब को घुमाते रहें।
10 मिनट फेस को ऐसा ही रहने दें और लेट जाएं।
इसके बाद साफ पानी से धो लें।
कॉफी क्यूब लगाने के फायदे -
- स्किन टाइट करने में मदद करता है।
- ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है।
- आंखों की सूजन कम होती है।
- मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स से पिंपल और मुंहासे कम करने में मदद मिलती है।