मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. फैशन
  4. tips for selecting accessories on various dresses
Written By

किस ड्रेस पर कौन सी एक्सेसरीज जंचेगी, जानने के लिए जरूर पढ़ें

किस ड्रेस पर कौन सी एक्सेसरीज जंचेगी, जानने के लिए जरूर पढ़ें - tips for selecting accessories on various dresses
ज्वेलरी का सही चयन आपके कपड़े और लुक में चार चांद लगा सकता है। कई बार लड़कियां और महिलाएं ड्रेस और मेकअप तो बहुत अच्छी तरह से करके तैयार हो जाती है लेकिन गलत एक्सेसरीज व ज्वेलरी  का चयन उनके पूरे लुक को फिका कर देता है। आइए, जानते हैं कि आपको किस तरह की ड्रेस पर कौन सी एक्सेसरीज व ज्वेलरी  को पहनना चाहिए -     
 
1. यह धारणा बिल्कुल गतल है कि ज्यादा एक्सेसरीज व ज्वेलरी  पहन कर, आप ज्यादा खूबसूरत लगेंगी। 
 
2. कभी भी इतनी ज्यादा एक्सेसरीज न पहनें कि खुद को पूरी तरह से ढक लें। 
 
3. यदि गले में भारी ज्वेलरी पहन रही हैं, तो उसके साथ इयररिंग्स हल्के पहने। 
 
4. यदि भारी इयररिंग्स पहनना चाहती हैं, तो फिर इनके साथ गले में हल्की चेन पहने। 
 
5. पारंपरिक परिधान के साथ भारी प्रेशियस स्टोन ज्वेलरी पहन सकती हैं। 
 
4. इंडो वेस्टर्न परिधान के साथ प्रेशियस स्टोन क वाला नेकलेस अच्छा लुक देता है। 
 
5. पार्टी में पतली चेन के साथ मल्टी कलर्ड स्टोंस वाला पेंडेंट भी पहन सकती हैं। 
 
6. कॉटन की साड़ी के साथ बैम्बू ज्वेलरी भी खूब जंचती हैं।
 
7. गहरे और हल्के रंग के कपड़ों के साथ अलग-अलग प्रकार की ज्वेलरी ट्राय कि जा सकती है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जिस रंग की ज्वेलरी आप पहन रही हैं, वह पूरे लुक को कॉम्प्लिमेंट करनी चाहिए।
 
8. यदि आपके पूरे कपड़े हल्के व पेस्टल रंग के हो, तो इनके साथ मल्टी कलर की ज्वेलरी  आपके लुक को बेहतर बनाती है।
ये भी पढ़ें
जब सर्दी बढ़ जाए, तो पिएं लौंग की चाय, जरूर जानिए ये 5 फायदे