गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. फैशन
  4. karwa chauth trending dress
Written By

पति को एक बार फिर इम्प्रेस करना है? तो इस करवा चौथ ये ड्रेसेस जरूर पहनें

पति को एक बार फिर इम्प्रेस करना है? तो इस करवा चौथ ये ड्रेसेस जरूर पहनें - karwa chauth trending dress
करवा चौथ पर आप क्या पहनेंगी, अगर आपने यह अभी तक तय नहीं किया है तो आइए हम आपकी मदद करते हैं। हम आपको बताते हैं कि इस बार करवा चौथ पर किस तरह की ड्रेसेस का  फैशन ट्रेंड रहेगा। यदि आपके पति भी फैशन की समझ रखते हों, तो ऐसे में आपको इस बार  करवा चौथ पर लेटेस्ट डिजाइन वाले कपड़े ही पहनने चाहिए। आप यकीन मानिए कि इसके लिए वे आपकी तारीफ जरूर करेंगे।
 
तो अब हम आपको कुछ ट्रेंडिंग ड्रेसेस के सुझाव दे रहे हैं, आप इनमें से कोई भी अपनी पसंद  अनुसार आजमा सकती हैं- 
 
1. इस करवा चौथ पर 'शॉर्ट लेंथ अनारकली सूट' को पहन सकती हैं। इन्हें 4 तरीकों से करें कैरी किया जा सकता हैं। शॉर्ट लेंथ अनारकली कुर्ती को आप अफगानी सलवार, शरारा, प्लाजो के साथ वियर कर सकती हैं। अगर थोड़ा ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो आप इसे पैंट के साथ भी पहन सकती हैं।
 
2. यदि आपने गौर किया होगा तो आप पाएंगे कि इस बार टीवी सीरियल्स की एक्टर्स से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक ऐसे अवसरों के लिए लेयर्डलहंगा पहन रही हैं। यह पैटर्न आप इस बार करवा चौथ पर आजमा सकती हैं। लेयर्ड लहंगा भी कई डिजाइन व लेयर में मिल रहे हैं जैसे सिंगल लेयर, मल्टीलेयर या एसिमेट्रिक लेयर्ड लहंगा कोई भी लहंगा आप अपनी डॉडी शेप के अनुसास चुन सकती हैं।
 
3. यदि आप पूजा के बाद पति के साथ बाहर जाकर डिनिर का प्लान रही हो, जिसमें आप ज्यादा हैवी नहीं पहना चाहती हो, ऐसे में आप कुछ हल्के लेकिन स्टाइलिश कपड़ों का चयन कर सकती हैं जैसे मैक्सी गाउन, सिल्वर हिंट के साथ कढ़ाई व प्रिंट वाली मिडी ड्रेस, जंप सूट या टी-शर्ट के साथ धोती-पेंट पहन सकती है।

 
ये भी पढ़ें
तकिये के नीचे रखें लहसुन, होंगे जादुई फायदे...