शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. home remedies for hair by using Ghee
Written By

शुद्ध 'देसी घी' से सिर की मालिश करें और बालों की कई समस्याओं से निजात पाएं

शुद्ध 'देसी घी' से सिर की मालिश करें और बालों की कई समस्याओं से निजात पाएं - home remedies for hair by using Ghee
यह तो आप जानते ही होंगे कि घर पर बनाया गया शुद्ध 'घी' आपकी सेहत और त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके सिर की त्वचा और बालों को स्वस्थ, लंबा और घना बनाने के लिए भी 'घी' का इस्तेमाल कारगर है? यदि अब तक नहीं जानते थे तो नीचे बताए उपाय जानने के बाद आप 'देसी घी' को अपने बालों पर भी जरूर आजमाकर देखें - 
 
1. दो मुंहे बालों को ये जड़ से खत्म करने में मददगार है। इसके लिए घी को गुनगुना करें और उंगलियों के पोरों से बालों के सिरों पर हल्के हाथ से देसी घी लगाएं। अब थोड़ी देर बाद शैंपू कर निकाल दें। इससे बालों में चमक आएगी और दो मुहें बाल नहीं आएंगे।
 
2. उलझे, बेजान बालों की समस्या हल करने के लिए देसी घी और जैतून का तेल बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इससे सिर की मालिश करें।  थोड़ी देर बाद शैंपू कर निकाल दें। ऐसा करने से बाल चमकदार और मजबूत बनते हैं।

  
3. देसी घी को बराबर मात्रा में नारियल के तेल के साथ मिलाएं। अब 15-20 मिनट के तक इससे सिर पर मालिश करें। ऐसा करने से बाल घने और लंबे होंगे।

ये भी पढ़ें
फटी एड़ियों को कहें बाय-बाय, जानिए सिर्फ 1 रामबाण उपाय...