शुद्ध 'देसी घी' से सिर की मालिश करें और बालों की कई समस्याओं से निजात पाएं
यह तो आप जानते ही होंगे कि घर पर बनाया गया शुद्ध 'घी' आपकी सेहत और त्वचा के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके सिर की त्वचा और बालों को स्वस्थ, लंबा और घना बनाने के लिए भी 'घी' का इस्तेमाल कारगर है? यदि अब तक नहीं जानते थे तो नीचे बताए उपाय जानने के बाद आप 'देसी घी' को अपने बालों पर भी जरूर आजमाकर देखें -
1. दो मुंहे बालों को ये जड़ से खत्म करने में मददगार है। इसके लिए घी को गुनगुना करें और उंगलियों के पोरों से बालों के सिरों पर हल्के हाथ से देसी घी लगाएं। अब थोड़ी देर बाद शैंपू कर निकाल दें। इससे बालों में चमक आएगी और दो मुहें बाल नहीं आएंगे।
2. उलझे, बेजान बालों की समस्या हल करने के लिए देसी घी और जैतून का तेल बराबर मात्रा में मिलाएं। अब इससे सिर की मालिश करें। थोड़ी देर बाद शैंपू कर निकाल दें। ऐसा करने से बाल चमकदार और मजबूत बनते हैं।
3. देसी घी को बराबर मात्रा में नारियल के तेल के साथ मिलाएं। अब 15-20 मिनट के तक इससे सिर पर मालिश करें। ऐसा करने से बाल घने और लंबे होंगे।