शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. फैशन
  4. Tips For Dressing Stylish In Summer Season
Written By

समर सीजन में स्टाइलिश दिखना है तो ये स्पेशल टिप्स अपनाएं

समर सीजन में स्टाइलिश दिखना है तो ये स्पेशल टिप्स अपनाएं - Tips For Dressing Stylish In Summer Season
समर सीजन में ये दुविधा अक्सर होती है कि ऐसा क्या पहने जो स्टाइलिश होने के साथ ही आरामदायक भी हो। आइए, हम आपको कुछ आसान से टिप्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप गर्मियों में भी कूल लग सकते हैं -
 
1 हल्के कलर पहनें -
 
गर्मियों में हल्के रंगों के ड्रेसे पहनना चाहिए जो आंखों को ठंडक दें। इस मौसम में दिन के समय में स्लीवलेस ड्रेस पहनकर बाहर न ही निकले तो बेहतर होगा, क्योंकि इससे धूप में हाथों की त्वचा जल सकती है। कोशिश करें कि दोपहर में फुल स्लीव्स पहनें और शाम को स्लीवलेस भी पहन सकते हैं।
 
2 लाइट वर्क के कपड़े पहनें -
 
इस मौसम में हेवी वर्क वाले कपड़े न ही पहनें तो बेहतर है, गर्मियों के लिए कॉटन, शिफान के ड्रेस बेहतर होते हैं। इस मौसम में लिनन और जॉरजट के लांग स्कर्ट भी काफी फबते है। कॉटन हेंडलूम व खादी जैसे मटेरियल इस मौसम में ठंडक पहुंचाने के साथ ही पसीना भी सोखते हैं।
 
3 ये फैबरिक न पहनें -
 
इस मौसम में सिल्क, साटन, सिन्थेटिक, कोलेस्टर मिक्स, नायलॉन, वेलवेट के कपड़ों से इन्फेक्शन हो सकता है।
 
4 ढीले कपड़े पहनें -
 
गर्मियों में ढीले कपड़े पहनकर त्वचा में पसीने की वजह से होने वाले इंफेक्शन व अन्य कई त्वचा संबंधी समस्याओं से बचा जा सकता है। इस मौसम में ढीली फिटिंग वाले कुर्ते और पैंट भी स्टाइलिश लगने के साथ ही आरामदायक भी होते है।
ये भी पढ़ें
मुंह में छालों की समस्या रहती है? तो इन उपायों से राहत पाएं