Alta Design Simple: श्रावण में ट्राई करें ये आसान आलता के डिजाइन
श्रावण का महिना महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। मान्यता है कि श्रावण के महीने में हर सोमवार को व्रत करने से आपको अपने पसंद का वर मिल जाता है। साथ ही आपकी मैरिड लाइफ भी काफी अच्छी होती है। अधिकतर लोग शिवजी को प्रसन्न करने के लिए श्रावण के हर सोमवार को व्रत रखते हैं। इस व्रत की शोभा बढ़ाने के लिए महिलाएं अपने हाथ व पैरों में आलता भी लगाती हैं। ऐसा कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्णा राधा के हाथ व पैरों में आलता लगाते थे। इसी कारण से श्रावण में आलता लगाना काफी शुभ माना जाता है। इस श्रावण में आज हम आपको आलता के बेहद आसान और खुबसूरत डिजाईन बताएंगे। आप इन्हें आसानी से अपने घर में लगा सकती हैं।
1. पैरों का सिंपल डिजाईन
अगर आपके पास आलता लगाने का ज्यादा समय नहीं है तो आप आलता का यह डिजाईन आसानी से लगा सकती हैं। अगर आपके पांव लंबे हैं तो यह डिजाईन आपके पैर में बेहद सुंदर लगेगा। इस डिजाईन के साथ खुबसूरत पायल आपके पैरों की शान बढ़ा देगी।
2. हाथों का खुबसूरत डिजाईन
यह डिजाईन आपके हाथों पर बेहद खुबसूरत लगेगा। आप यह वाइट डिजाईन बनाने के लिए वाइट कलर का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही आप महंदी का भी प्रयोग कर सकते हैं। यह डिजाईन बनाना बहुत आसान है और साथ ही यह काफी ट्रेंड में भी है। इस डिजाईन के साथ आप अच्छा फोटोशूट भी कर सकते हैं।
3. गोल टिक्की डिजाईन
यह डिजाईन बनाना भी बहुत आसान है। आप कॉटन की मदद से पहले इस डिजाईन में आलता लगा लें। इसके बाद वाइट कलर से ईयर बड या माचिस की तिल्ली से ये गोल टिक्कियां बना लें। यह आपके पैरों की शोभा को बढ़ा देगा। साथ ही सारी में आपके पैर बहुत सुंदर लगेंगे।
4. हाथों का बेल डिजाईन
यह डिजाईन दिखने में थोडा कठिन लगता है पर इसे बनाना काफी आसान है। आलता का यह डिजाईन आप पतले पेंट ब्रश से बना सकते हैं। साथ ही आप अपने अनुसार छोटे-छोटे डिजाईन की मदद से बेल बना सकते हैं। यह डिजाईन काफी ज्यादा ट्रेंड में है।