• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Ravneet Bittu makes big statement on farmers protest Farmers have no time to protest leaders funded by abroad
Last Modified: बुधवार, 21 अगस्त 2024 (17:01 IST)

Framers Protest : किसान आंदोलन को लेकर रवनीत बिट्टू का दावा, विदेशों से फंडिंग, डल्लेवाल बोले- जांच कराएं

Farmers Protest
Ravneet Bittu makes big statement on farmers protest : केंद्रीय राज्यमंत्री रवनीत बिट्‌टू ने आरोप लगाया कि कई किसान नेताओं को विदेशी फंडिंग मिल रही है। किसान तो अपने खेतों और पानी की मोटरों में व्यस्त है। बिट्‌टू बुधवार को राजस्थान में राज्यसभा से नामांकन भरने के बाद कहा कि अगर कोई बम, पत्थर, कृपाण लेकर दिल्ली जाएगा तो उसे रोका ही जाएगा।
केंद्रीय मंत्री के आरोप पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि केंद्र में आपकी सरकार है। आपको फंडिंग की जांच करानी चाहिए। सारी बातें साफ हो जाएंगी। किसान अपने हक की लडाई लड़ रहे हैं और केंद्र सरकार से कोई भीख नहीं मांग रहे हैं। 
 
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शंभू बॉर्डर की एक लेन खोलने को लेकर बुधवार को पटियाला में रखी मीटिंग बेनतीजा रही। हरियाणा पुलिस ने कहा कि किसान बिना गाड़ियों के दिल्ली जाएं। किसान नेताओं ने कहा कि सरकार कई महीनों तक उनकी नहीं सुनती। इसलिए अपने इंतजाम के लिए वे ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर ही दिल्ली जाएंगे।
बिट्टू ने कहा कि कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हर फसल पर एमएसपी दी गई है। पंजाब व हरियाणा में सभी फसलों पर एमएसपी दी जाती है। पंजाब का कोई किसान निराश नहीं हैं, वे बहुत खुश हैं। किसानों के पास इतना समय कहां कि वे अपने खेतों का काम छोड़ प्रदर्शन करें। 
यह सब कुछ किसान नेताओं की वजह से हो रहा हैं, जिन्हें विदेश से फडिंग आ रही है। रवनीत बिट्टू ने किसानों को कहा कि अगर आप सिर्फ मिलने व बातचीत करने दिल्ली जा रहे हैं तो कोई आपको नहीं रोकेगा। लेकिन अगर बम लेकर, हथियार व किरपान लेकर जाते हैं तो हर कोई आपको रोकेगा।  इनपुट एजेंसियां
ये भी पढ़ें
Share bazaar: शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स 102 और निफ्टी 71 अंक चढ़ा