• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. George Kurien will be Rajya Sabha candidate from Madhya Pradesh
Last Modified: मंगलवार, 20 अगस्त 2024 (17:22 IST)

जॉर्ज कुरियन होंगे मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार, बुधवार को भोपाल में भरेंगे नामांकन

जॉर्ज कुरियन होंगे मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार, बुधवार को भोपाल में भरेंगे नामांकन - George Kurien will be Rajya Sabha candidate from Madhya Pradesh
भोपाल। मोदी सरकार में केंद्रीय राज्यमंत्री जॉर्ज कुरियन मध्यप्रदेश से भाजपा के उम्मीदवार होंगे। हलांकि जार्ज कुरियन के नाम का आधिकारिक एलान आज दिल्ली से होगा।  ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद मध्यप्रदेश से रिक्त हुई राज्यसभा सीट पर जार्ज कुरियन बुधवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। केरल के एट्टुमानूर से आने वाले जॉर्ज कुरियन वर्तमान में मोदी सरकार में राज्यमंत्री हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया के शिवपुरी-गुना लोकसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद राज्यसभा की एक सीट रिक्त हुई थी, जिस पर उपचुनाव होना है।

कौन है जॉर्ज कुरियन?-राज्यसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश से भाजपा उम्मीदवार बनाए गए जॉर्ज कुरियन मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री है। जॉर्ज कुरियन 1980 में भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के समय से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं और केरल में पार्टी संगठन को खड़ा करने में लंबा संघर्ष किया है। अगर जॉर्ज कुरियन के राजनीतिक जीवन की बात करें तो वह भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति के सदस्य। वह राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष बनने वाले पहले मलयाली थे। जॉर्ज कुरिएन का जन्म केरल से आने वाले एट्टुमानूर जिले के नम्बियाकुलम में हुआ था। उनकी शिक्षा कोट्टायम जिले में हुई। वह सीरो-मलाबार कैथोलिक चर्च के सदस्य हैं. जॉर्ज कुरियन ने कानून में स्नातक (LLB) और मास्टर ऑफ आर्ट्स में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की है।
ये भी पढ़ें
Thane protest : बदलापुर कांड से भड़के लोग, स्टेशन पर किया कब्‍जा, प्रधानाचार्य, 2 कर्मचारी हटाए, SIT बनी