शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Rakesh Tikait said - All three agricultural laws should be returned
Written By
Last Updated : बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (18:57 IST)

सरकार! किसानों ने गद्दी मांग ली तो आपका क्या होगा..?

सरकार! किसानों ने गद्दी मांग ली तो आपका क्या होगा..? - Rakesh Tikait said - All three agricultural laws should be returned
जींद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बुधवार को जींद में आयोजित महापंचायत में कहा कि तीनों कृषि कानूनों की वापसी के अलावा किसान मानने वाला नहीं है।
 
उन्होंने सरकार को चेताया कि अभी तो किसानों ने सिर्फ कानून वापसी की बात कही है, अगर किसान गद्दी वापसी की बात पर आ गए तो 'उनका' क्या होगा। इस बात को सरकार को भलि-भांति सोच लेना चाहिए।
 
हरियाणा में जींद के कंडेला में गांव आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के प्रदर्शन स्थलों पर पुलिस की घेरांबदी को लेकर कहा कि सरकार ने कीलें गाड़ीं, तार लगवाए, लेकिन ये चीजें किसानों को नहीं रोक पाएंगी।
 
उन्होंने कहा कि 'राजा जब डरता है तो किलेबंदी करता है। मोदी सरकार किसानों के डर से किलेबंदी करने में जुटी है।' टिकैत ने कहा कि किसान इन्हें उखाड़कर अपने घरों में ले जाएंगे और अपने-अपने गांवों की चौपालों में रखेंगे और आने वाली नस्लों को बताएंगे कि किस प्रकार सरकार ने उनका रास्ता रोकने के लिए प्रोपेगंडे रचे थे।
 
उन्होंने कहा कि यह किलेबंदी एक नमूना है, आने वाले दिनों में गरीब की रोटी पर भी किलेबंदी होगी। टिकैत ने कहा कि किसी भी गरीब की रोटी तिजोरी में बंद न हो, इसीलिए किसानों ने यह आंदोलन शुरू किया है। उन्होंने सरकार से तीनों बिलों को वापस लेने की मांग की।
 
किसानों को बदनाम करने की साजिश : टिकैत ने गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई घटना को किसानों को बदनाम करने की साजिश करार दिया और कहा कि जो लोग लाल किले पर गए वो किसान नहीं थे। उन्होंने कहा कि पिछले 35 साल से किसानों के हित में आंदोलन करते आ रहे हैं। हमने संसद घेरने की बात भी कही थी, लाल किले की बात तो कभी नहीं कही और न ही किसान वहां कभी गए। लाल किले पर जो लोग गए वो किसान नहीं थे। यह किसानों को बदनाम करने के लिए साजिश रची थी।
किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी कमेटी का न तो कोई मेंबर बदला जाएगा और न ही कार्यालय बदला जाएगा तथा जो भी फैसला होगा यही 40 सदस्यीय कमेटी फैसला करेगी। उन्होंने कहा कि युद्ध में कभी घोड़े नहीं बदले जाते। हम इन्हीं घोड़ों के बल पर किसानों की लड़ाई जीतने में कामयाब होंगे।
 
टिकैत ने कहा कि अभी सरकार को अक्टूबर तक का वक्त दिया गया है, आगे जैसे भी हालात रहेंगे, उसी मुताबिक आंदोलन की रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने खेत की मिट्टी और पानी की पूजा करें, क्योंकि युवा जब तक खेत की मिट्टी और पानी की पूजा नहीं करेंगे तो उन्हें आंदोलन का अहसास नहीं होगा।
 
भाग्यवानों के टूटते हैं मंच : जींद में बुधवार को किसान आंदोलन के समर्थन में महापंचायत में मंच पर जैसे ही भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पहुंचे तो भीड़ अधिक होने के कारण मंच टूट गया। मंच टूटते ही गुरनामसिंह चढूनी और राकेश टिकैत नीचे आ गिरे।
 
महापंचायत में उम्मीद से भी अधिक भीड़ भीड़ थी। राकेश टिकैत जब मंच पर बोलने वाले थे तो उससे चंद मिनट पहले ही मंच टूट गया। मंच टूटते ही वहां हड़कंप मच गया, लेकिन कुछ ही देर बाद टिकैत दोबारा मंच पर आए। उन्होंने कहा कि मंच भाग्यवानों के टूटते हैं।
 
ये भी पढ़ें
COVID-19 : भारत बना सबसे तेज गति से Vaccine लगाने वाला देश, 40 लाख से ज्‍यादा लोगों का हुआ टीकाकरण