• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. msp discussion govt asks skm to provide names farmers movement according to sources
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 नवंबर 2021 (20:37 IST)

मोदी सरकार ने MSP पर चर्चा के लिए मांगे 5 नाम, किसान संगठन 4 दिसंबर को लेंगे फैसला

मोदी सरकार ने MSP पर चर्चा के लिए मांगे 5 नाम, किसान संगठन 4 दिसंबर को लेंगे फैसला - msp discussion govt asks skm to provide names farmers movement according to sources
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिए समिति गठित करने को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) से 5 लोगों के नाम मांगे हैं। किसान नेता दर्शनपाल ने बताया कि किसान संगठन इस मामले में 4 दिसंबर को होने वाली बैठक में फैसला लेंगे।
यह कदम ऐसे समय में सामने आया है जब एक दिन पहले ही संसद के दोनों सदन में 3 विवादास्पद कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए विधेयक पारित किया गया है। किसान इन कृषि कानूनों की वापसी की मांग को लेकर पिछले एक साल से आंदोलनरत हैं।
दर्शन पाल ने पीटीआई से कहा कि आज, केंद्र ने उस समिति के गठन के लिए एसकेएम से पांच नाम मांगे हैं, जोकि फसलों के लिए एमएसपी के मुद्दे पर विचार-विमर्श करेगी। हमने अभी नामों को लेकर फैसला नहीं लिया है। हम इस बारे में चार दिसंबर को होने वाली हमारी बैठक में निर्णय लेंगे।'