• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. चर्चित चेहरे
  4. शाहनवाज हुसैन बायोग्राफी
Written By WD

शाहनवाज हुसैन : प्रोफाइल

शाहनवाज हुसैन
FILE
बिहार के भागलपुर के वर्तमान सासंद शाहनवाज हुसैन का जन्‍म 12 दिसंबर 1968 को सुपौल (बिहार) में हुआ था। हुसैन भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं में से एक हैं। हुसैन ने आईटीआई से इलेक्‍ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा किया है।

अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुसैन ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के साथ के सचिव बनने के साथ की। 1999 में उन्‍हें पहली बार लोकसभा का सदस्‍य बनने का मौका मिला। इस लोकसभा में उन्‍हें खाद्य और प्रौद्योगिकी का केंद्रीय राज्‍य मंत्री और खेल एवं युवा कल्‍याण का राज्‍य मंत्री बनाया गया।

2006 के लोकसभा चुनावों में उन्‍होंने जीत दर्ज की और विदेशी मामलों की समिति और आर्थिक समिति के सदस्‍य चुने गए। 2009 में हुए लोकसभा चुनावों में भी वे निर्वाचित हुए। राजनीति के अलावा वे दिल्‍ली वक्फ बोर्ड, राष्‍ट्रीय शक्‍ति फ़ाउंडेशन आदि संस्‍थाओं के सदस्‍य भी हैं।