जॉनी डेप की पत्नी का भरोसा शादी से उठा
हॉलीवुड के अभिनेता जॉनी डेप और उनकी फ्रेंच पत्नी वेनेसा पैराडिस का रिश्ता टूटने के कगार पर है। वेनेसा का कहना है कि अब उनका शादी के रिश्ते पर से भरोसा उठ चुका है। 39 वर्षीय वेनेसा के दो बच्चे भी हैं।वेनेसा ने ‘‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’’ के स्टार जॉनी डेप का नाम लिए बिना कहा कि वह अब शादी में विश्वास नहीं करतीं क्योंकि जिसके लिए आपने सब कुछ किया हो वह भी आपसे एक दिन अलग हो जाता है।अपनी फिल्म ‘कैफे द फ्लोर’ के प्रचार के लिए पेरिस आईं वेनेसा ने बताया कि इस फिल्म की कहानी में प्यार और जुदाई दोनों हैं जिससे वह भी बहुत दुखी हुईं। फिल्म में वेनेसा ने एक तलाकशुदा मां की भूमिका निभाई है।(भाषा)