शनिवार, 18 अक्टूबर 2025
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. दीपावली
  4. which lamp should be lit for hanumanji on narak chaturdashi
Written By WD Feature Desk
Last Updated : शनिवार, 18 अक्टूबर 2025 (14:21 IST)

Narak chaturdashi 2025: नरक चतुर्दशी पर हनुमानजी को कौनसा दीपक लगाना चाहिए, जिससे होगा भय और पापों का नाश

narak chaturdashi 2025
Hanuman jayanti 2025: नरक चतुर्दशी का त्योहार दिवाली के दीपोत्सव के पांच दिनी उत्सव में से दूसरे दिन रहता है। इस दिन दक्षिण भारत में यम दीपम का पर्व मनाया जाता है और इसी दिन उनकी विशेष पूजा होती है। नरक चतुर्दशी को छोटी दिवाली भी कहते हैं। मान्यता अनुसार इसी दिन हनुमान जी का जन्म हुआ था तो कुछ के अनुसार इस दिन उन्होंने सूर्य को फल समझकर खा लिया था इसलिए विजय अभिनन्दन महोत्सव मनाया जाता है और अन्य मान्यता अनुसार इसी दिन उन्हें अमरता का वरदान मिला था। इस दिन हमुमानजी को विशेष तरह से दीपक लगाकर पूजा करने से सभी तरह के भय और पापों का नाश हो जाता है।
कुछ विशिष्ट तरीके और तेल:
1. सरसों का तेल: यह सबसे अधिक प्रचलित है। नरक चतुर्दशी की रात को हनुमानजी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाकर "ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्" मंत्र का जाप करने से कर्ज से मुक्ति मिलती है और सकारात्मक ऊर्जा आती है।
 
2. चौमुखी दीपक: कुछ स्थानों पर, नरक चतुर्दशी के दिन हनुमानजी की साधना में चौमुखी दीपक (चार मुख वाला दीपक) जलाने का विधान भी बताया जाता है। यह दीपक आप सरसों के तेल या शुद्ध घी से जला सकते हैं।
 
3. शुद्ध घी: सामान्य रूप से भी हनुमानजी के सामने घी का दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है। यदि आप मंदिर में पूजा कर रहे हैं या शुद्ध घी उपलब्ध है तो इसका उपयोग कर सकते हैं।
 
4. आटे का दीपक: यदि आप कर्ज में डूबे हैं तो नरक चतुर्दशी का यह दिन इससे मुक्ति का खास दिन है। आप आटे के बने दीपक में चमेली का तेल डालकर उसे बरगद के पत्ते पर रखकर हनुमान मंदिर में उनकी मूर्ति के समक्ष जलाएं। ऐसे 5 पत्तों पर 5 दीपक रखें और उसे ले जाकर हनुमानजी के मंदिर में रख दें। ऐसा करने से कर्ज से मुक्ति के साथ ही हनुमानजी को आटे के दीपक लगाने से शनि की बाधा भी दूर हो जाती है।
 
सारांश: नरक चतुर्दशी पर हनुमानजी की पूजा के लिए सरसों के तेल का दीपक जलाना सबसे उत्तम माना जाता है, खासकर जब आप मंत्र जाप या विशेष अनुष्ठान कर रहे हों।

ये भी पढ़ें
Narak Chaturdashi 2025: नरक चतुर्दशी पर क्यों मनाई जाती है हनुमान जयंती, पढ़िए हनुमान जी के दूसरे जन्म की कथा