रविवार, 13 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. »
  3. व्रत-त्योहार
  4. »
  5. दीपावली
Written By WD

ऑनलाइन लक्ष्‍मी-पूजन

ऑनलाइन लक्ष्‍मी-पूजन -
WDWD
दीपावली रोशनी और खुशहाली का प्रतीक है। यह अवसर होता है, अपने इष्‍ट से मनोवांछित फल पाने का। दीपावली पर भक्‍त माँ लक्ष्‍मी की आराधना कर मनोवांछित फल पा सकते हैं। अब वेबदुनिया पर आप न केवल माँ लक्ष्‍मी के दर्शन, बल्कि विधिपूर्वक पूजन भी कर पाएँगे। वेबदुनिया पर आप ऑनलाइन लक्ष्‍मीजी के दर्शन और पूजन कर सकते हैं।

लक्ष्‍मी-पूजन के लिए यहाँ पर क्लिक करें।


लक्ष्मीपूजन करने हेतु निम्न निर्देशों का पालन करें -

* पुष्प अर्पण करने हेतु 'पुष्प' पर क्लिक करें
* फल तथा अन्य सामग्री चढ़ाने के लिए उस पर क्लिक कर के पास माउस की सहायता से लक्ष्मीजी के पास ले जाएँ।
* घंटी बजाने के लिए 'घंटी' पर क्लिक करें
* दीपक से आरती करने के लिए 'दीपक' पर क्लिक कर के पास माउस की सहायता से लक्ष्मीजी के पास ले जाएँ।

आतिशबाज
दीयोजगमगातरोशनबीआतिशबाजियोअपनअलमजहोतहैआपनआतिशबाजियोखूलुत्‍उठायहोगा, लेकिमजऑनलाइउठसकतहैंदीपावलवेबदुनियअपनयूजर्ऑनलाइआतिशबाजियोलुत्‍उठानमौकरहहै

बम फोड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
अनार फोड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।
रॉकेट छोड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।