शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. धर्म-दर्शन
  3. ध्यान व योग
  4. vipassana bhopal
Written By

भोपाल में टीनएजर के लिए विपश्यना ध्यान शिविर

भोपाल में टीनएजर के लिए विपश्यना ध्यान शिविर - vipassana bhopal
किशोर उम्र के बच्चे भी आजकल पढ़ाई-लिखाई और कई तरह के तनावों से घिरे रहते हैं अत: उन्हें विपश्यना ध्यान सीखने मिले जिससे उनका तनावग्रसित मन शांत हो सके और उनमें सकारात्मक निर्णय क्षमता बढ़े, इसके लिए भोपाल में 7 दिनों का विशेष विपश्यना ध्यान शिविर 6 से 14 मई 2015 तक प्रस्तावित है। 


इसमें 16 से 19 वर्ष तक के बालक-बालिकाएं अपने माता-पिता की स्वीकृति के बाद आवेदन कर  सकते हैं। यह 7 दिवसीय शिविर नि:शुल्क एवं आवासीय है। ऐसे शिविर पुराने साधकों के दान पर चलते हैं। आवेदन पत्र एवं अनुशासन संहिता vridhamma.org पर जाकर डाउनलोड किए जा सकते हैं।