• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. दिल्ली
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 4 दिसंबर 2013 (08:41 IST)

पंजाब पुलिस से क्या बोला चुनाव आयोग...

पंजाब पुलिस से क्या बोला चुनाव आयोग... -
FILE
नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि राज्य का कोई भी पुलिसकर्मी या कोई सरकारी अधिकारी दिल्ली विधानसभा चुनाव में निर्वाचन कानूनों का उल्लंघन करते हुए नहीं पाया जाना चाहिए। ऐसे उल्लंघन की स्थिति में आयोग ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

निर्वाचन आयोग ने इसके साथ ही दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को दिल्ली में पंजाब सरकार के सभी सरकारी परिसरों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है ताकि इनका दुरूपयोग नहीं हो सके।

निर्वाचन आयोग ने कांग्रेस पार्टी की एक शिकायत पर यह निर्देश दिए हैं। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि पंजाब पुलिसकर्मी सादे कपड़ों में दिल्ली में मौजूद हैं और वे कल मतदान से पूर्व मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहे हैं। (भाषा)