सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2015
  4. Arvind Kejriwal on Exit poll results
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 8 फ़रवरी 2015 (08:33 IST)

एक्जिट पोल में आप को बहुमत, क्या बोले केजरीवाल...

एक्जिट पोल में आप को बहुमत, क्या बोले केजरीवाल... - Arvind Kejriwal on Exit poll results
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को निर्णायक बढ़त मिलता दिखाए जाने के बाद पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जाति और धर्म की राजनीति को ‘खारिज’ करने के लिए दिल्लीवासियों की सराहना की।

केजरीवाल ने ट्वीट करके कहा कि समर्थन के लिए मैं दिल्लीवासियों के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं। आप इतने अद्भुत हैं। आपने जाति और धर्म की राजनीति को खारिज किया। उम्मीद है कि अंतिम परिणाम एग्जिट पोल के अनुसार ही रहेंगे।

उन्होंने पार्टी के स्वयंसवेकों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप सभी नि:स्वार्थ स्वयंसेवकों को मेरा तहेदिल से शुक्रिया और बधाई, जिन्होंने चौबीस घंटे अपने देश के लिए काम किया। आप आपकी वजह से है।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने नि:स्वार्थ तरीके से और ईमानदारी से काम किया है और नतीजे ईश्वर के हाथ में हैं।

बाद में केजरीवाल ने ट्वीट किया कि पार्टी ने उन परिसरों पर नजर रखने के लिए अपने स्वयंसेवकों को तैनात किया है जहां इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें रखी हैं। (भाषा)