बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. क्राइम
  4. Lucknow Delivery Boy Murder for iPhone in lakhnow
Last Updated : मंगलवार, 1 अक्टूबर 2024 (14:34 IST)

iphone 16 देने गए डिलीवर बॉय की बर्बर हत्‍या, वजह जानकर रूह कांप जाएगी, सोचोगे ऐसा क्‍यों किया?

murder for Iphone
  • iphone 16 के लिए ये कैसा पागलपन, बुझा दिया एक परिवार का चिराग
  • iphone 16 डिलीवर करने गए शख्‍स की हत्‍या के पीछे क्‍या है कहानी?
  • लखनऊ की घटना से सक्‍ते में लोग, क्‍यों मारा डिलीवरी बॅाय को?
- मोनिका पाण्‍डेय
Lucknow Delivery Boy Murder:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक डिलीवरी बॉय की हत्या कर उसकी लाश बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दी गई। इस हत्‍या के पीछे की वजह जानकर आपके होंश उड जाएंगे। हत्‍या के पीछे की वजह हाल ही में लॉन्‍च हुआ iPhone 16 है। इस घटना के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि iPhone के लिए लोगों में कितना पागलपन है और वे किस हद तक जा सकते हैं। जानते हैं क्‍या है ये पूरा मामला।
iPhone 16 के लिए बर्बर हत्‍या: दरअसल, जिस डिलीवरी बॉय की हत्या हुई है उसका नाम भरत साहू है। वह iPhone 16 फ़ोन की डिलीवरी के लिए चिनहट निवासी गजानन के घर पहुंचा था। डेढ़ लाख रूपए का iphone फ्लिपकार्ट से कैश ऑन डिलीवरी ऑर्डर किया गया था। भरत फ़ोन देने के बाद गजानन से पेमेंट के लिए कहा तो गजानन और उसके एक दोस्त ने मिलकर भरत की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्‍या के बाद उसकी लाश को बोरे में भर कर इंदिरा नहर में फेंक दिया। जानकारी के मुताबिक़ फोन का पैसा न देना पड़े इस वजह से आरोपियों ने डिलीवरी बॉय की हत्या कर दी।

गला दबाकर की हत्‍या: मामला सामने आने के बाद डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि चिनहट निवासी गजानन ने फ्लिपकार्ट से डेढ़ लाख रुपए का iPhone कैश ऑन डिलीवरी के तहत ऑर्डर किया था। जब डिलीवरी के लिए निशातगंज निवासी भरत साहू मुख्य आरोपी गजानन के घर पहुंचा, तो गजानन और उसके दोस्त आकाश ने मिलकर उसे घर के अंदर बुलाया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद दोनों ने भरत की लाश को बोरे में भरकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में आकाश को हिरासत लिया है, हालांकि गजानन फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है।

शव नहर में फेंका : हैरान करने वाली बात है कि डिलीवरी ब्वॉय की हत्‍या कर उसके शव को बैग में डाला और बाराबंकी के माती इलाके में जाकर इंदिरा नहर में फेंक दिया। पुलिस ने दो आरोपियों हिमांशु कनौजिया और आकाश को दबोच लिया है। तीसरे आरोपी गजानन की तलाश में तीन टीमें लगाई गई हैं। एसडीआरएफ की टीम शव बरामद करने के प्रयास में जुटी है।

आरोपियों ने कबूला जुर्म : आपको बता दें कि डीसीपी ने बताया कि भरत घर से काम के लिए निकला था, लेकिन जब वो वापस घर नहीं लौटा तो उसके परिजनों ने 25 सितंबर को चिनहट थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच करते हुए भरत के मोबाइल की लोकेशन और कॉल डिटेल की जांच की, जिससे उन्हें आखिरी कॉल गजानन के नंबर से होने का पता चला। इस सुराग के आधार पर पुलिस उन तक पहुंची। पूछताछ के दौरान आकाश ने हत्या की वारदात को कबूल कर लिया है हालांकि गजानन फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बहार है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
लाडकी बहिन योजना से गडकरी नाराज, अपनी ही सरकार पर कसा तंज