भोपाल : महिला और युवक की जली लाश मिलने से सनसनी, अवैध संबंधों के शक में हत्या की आशंका
भोपाल। नरसिंहगढ़ तिराहे से 100 मीटर दूर झाड़ियों में बुधवार को युवक और महिला की जली लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। आशंका जाहिर की जा रही है कि अवैध संबंधों को लेकर दोनों की हत्या की गई हो। पुलिस के मुताबिक सिर पर पत्थर से वार कर लाशों को आग लगा दी गई। गांधी नगर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
खबरों के अनुसार नरसिंहगढ़ तिराहे के पास सडाना फार्म हाउस के पास 15 मीटर की दूरी दोनों शव मिले हैं। युवक करीब 35 साल का है, जबकि महिला की उम्र 30 साल होगी। युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और शरीर पर केवल पेंट नजर आ रही है।
महिला का शव पूरी तरह नग्न अवस्था में मिला है। महिला की लाश का चेहरा बुरी तरह जला हुआ है। पुलिस को मौके पर 500-500 रुपए के कुछ जले हुए नोट, पानी की बोतल और खून से सना पत्थर मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।