गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. Virat Kohli is away from the hype of Birthday and 49th ODI ton says Rahul Dravid
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 नवंबर 2023 (20:15 IST)

49वें शतक और जन्मदिन पर नहीं है कोहली की निगाह, कोच द्रविड़ ने किया खुलासा

49वें शतक और जन्मदिन पर नहीं है कोहली की निगाह, कोच द्रविड़ ने किया खुलासा - Virat Kohli is away from the hype of Birthday and 49th ODI ton says Rahul Dravid
चैम्पियन बल्लेबाज विराट कोहली के जन्मदिन ने भले ही भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच यहां रविवार को ईडन गार्डन पर होने वाले मुकाबले को खास बना दिया है लेकिन भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि कोहली का फोकस सिर्फ टूर्नामेंट जीतने पर है।इस हाइप के बारे में पूछने पर द्रविड़ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘विराट रिलैक्स्ड है । उसका प्रदर्शन दिखाता है। वह हमारे लिये बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है ।अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है । मुझे नहीं लगता कि वह कुछ अलग या नया कर रहा है।’’

अब तक सात मैचों में 442 रन बना चुके कोहली का रविवार को 35वां जन्मदिन है और ईडन गार्डन पर करीब 65000 दर्शक मैच के दौरान ‘कोहली कोहली’ के शोर से आसमान को गुंजाने की तैयारी में है। कोलकाता के क्रिकेटप्रेमियों की जबां पर सिर्फ कोहली का नाम है और उन्हें उम्मीद है कि वह इस मैच में वनडे क्रिकेट में 49 शतक के सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।

 द्रविड़ ने कहा ,‘‘ वह हमेशा से मेहनती और पेशेवर था। वह 49वें या 50वें शतक या जन्मदिन के बारे में नहीं सोच रहा । उसका फोकस टूर्नामेंट जीतने पर है और लगातार अच्छा खेलने पर है।’’

2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे कोहली ने ट्रॉफी जीतने के बाद सचिन तेंदुलकर को कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाने के बाद कहा था कि उन्होंने इतने साल देश की उम्मीदों का बोझ उठाया है और अब उन्हें उठाने की हमारी बारी थी । बारह साल बाद कोहली आज खुद उसी मुकाम पर हैं और अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने इस विश्व कप को खास बना दिया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
400 रन बनाकर भी मैच हारने वाली वनडे विश्वकप की पहली टीम बनी न्यूजीलैंड