• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2023
  3. क्रिकेट विश्व कप 2023 न्यूज
  4. India won the toss and elects to bat first against Netherlands
Written By
Last Updated : रविवार, 12 नवंबर 2023 (14:07 IST)

भारत ने टॉस जीतकर नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का किया फैसला

भारत ने टॉस जीतकर नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का किया फैसला - India won the toss and elects to bat first against Netherlands
INDvsNED भारत ने रविवार को आईसीसी विश्वकप के 45वें मुकाबले में नीदरलैंड्स के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में आज भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने के पीछे कोई बड़ा कारण नहीं है। यहां हम बल्लेबाज़ी करते या फिर गेंदबाजी उससे ज्यादा असर नहीं पड़ता। आज के मैच में हमारे पास को सेमीफाइनल की तैयारी के लिए अच्छा मौका है। साथ ही हमारी टीम में आज कोई बदलाव नहीं किया गया है।

वहीं नीदरलैंड्स के कप्तान स्टॉक एडवर्ड्स ने कहा कि आज हम सबसे ज्यादा क्राउड के सामने खेल रहे हैं। हम कोशिश करेंगे कि अच्छा प्रदर्शन करें। इस विश्व कप में कुछ मैच जीतना और इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई करना हमारे लिए अच्छा अनुभव रहा है। हमारी टीम में भी आज कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत:रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, के एल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जाडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

नीदरलैंड्स:स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान),वेस्ली बरेसी, मैक्स ओ'डाउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगलब्रेक्ट, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु , लोगान वैन बीक, रुलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन