रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. World Cup 2019 lineup
Written By
Last Updated : रविवार, 7 जुलाई 2019 (13:54 IST)

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड से, दूसरे में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की होगी टक्कर

वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत की भिड़ंत न्यूजीलैंड से, दूसरे में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड की होगी टक्कर - World Cup 2019 lineup
मैनचेस्टर। भारतीय टीम आईसीसी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में मंगलवार को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी जबकि मेजबान इंग्लैंड का सामना गुरुवार को होने वाले दूसरे अंतिम 4 मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। ग्रुप चरण के 45 मैच ऑस्ट्रेलिया व दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई भिड़ंत से समाप्त हुए।
 
ऑस्ट्रेलिया, भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें शनिवार को अंतिम ग्रुप मैच से पहले ही अपने अंतिम 4 में प्रवेश करने की बात जान चुकी थी, बस तालिका में स्थान पर फैसला अंतिम ग्रुप मैच से होना था।
 
भारत की हेडिंग्ले पर श्रीलंका पर 7 विकेट की जीत से कप्तान विराट कोहली की टीम ने ग्रुप चरण का समापन जीत से करते हुए अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया जिसे दक्षिण अफ्रीका से 10 रनों से हार का मुंह देखना पड़ा।
 
भारत की जीत और ऑस्ट्रेलिया की हार का मतलब हुआ कि 2011 विजेता ग्रुप में शीर्ष पर रहा और ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगा, जो न्यूजीलैंड है। यह दिलचस्प मैच होगा, क्योंकि दोनों टीमें इस विश्व कप में एक-दूसरे से नहीं खेल सकीं, क्योंकि ट्रेंटब्रिज में 13 जून को ग्रुप मैच 1 भी गेंद फेंके बिना बारिश की भेंट चढ़ गया था।
 
भारत को ग्रुप चरण में एकमात्र हार इंग्लैंड से मिली जिससे उसके 9 मैचों में 15 अंक रहे, वहीं इस विश्व कप में अच्छी शुरुआत करने के बाद न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच गंवा दिए और उसके 9 मैचों में 11 अंक रहे।
 
रोहित शर्मा बल्ले से गजब की फॉर्म में हैं जिन्होंने ग्रुप चरण में 647 रन बनाए हैं जबकि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन के 481 रन हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम अंतिम ग्रुप मैच में हार से दूसरे स्थान पर खिसक गई जिससे अब वह मेजबान इंग्लैंड के सामने होगी।
 
आरोन फिंच की टीम ने जून के अंत में लॉर्ड्स पर इंग्लैंड को 64 रनों से मात दी थी। कप्तान फिंच (507) और डेविड वॉर्नर (634) बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी रहे हैं जबकि जो रूट (500) और बेयरस्टो (462) इंग्लैंड के शीर्ष रन स्कोरर हैं। गेंद से मिशेल स्टार्क ने इस विश्व कप में 26 विकेट चटकाए हैं जबकि इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर के नाम अभी तक 17 विकेट हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
डीजीपी का विवादित बयान, लड़कियां घर से चली जाती हैं और रिपोर्ट किडनैपिंग की होती है