गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट विश्व कप 2019
  3. समाचार
  4. updates ndia newzealand Semifinals match
Written By
Last Updated : गुरुवार, 11 जुलाई 2019 (00:17 IST)

भारत-न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच के हाईलाइट्‍स

ndiavsnewzealand। भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल मैच, मौसम और खेल के ताजा अपडेट्‍स - updates ndia newzealand Semifinals match
मैनचेस्टर। न्यूजीलैंड ने बुधवार को विश्वकप के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत को 18 रनों से हरा दिया। यह लगातार दूसरा अवसर है जब भारत विश्वकप के सेमीफाइनल में हारा है। वर्षा से बाधित मैच को जीतने के लिए भारत को 240 रनों का लक्ष्य मिला था लेकिन रवींद्र जडेजा की 77 रनों की आतिशी पारी और धोनी के 50 रन के बाद भी वह 49.3 ओवर में 221 रन ही बना सका। भारत-न्यूजीलैंड मैच के हाईलाइट्‍स... 

जेम्स नीशम ने युजवेंद्र चहल का विकेट लेकर टीम इंडिया को विश्व कप से बाहर किया
जेम्स नीशम ने युजवेंद्र चहल (5) को टॉम लाथम के हाथों कैच आउट करवाया 
49.3 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 221/10 

लोकी फर्ग्यूसन ने भुवनेश्वर कुमार को आउट कर मैच में वापसी की   
लोकी फर्ग्यूसन ने भुवनेश्वर कुमार (0) को बोल्ड किया 
49 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 217/9 

लोकी फर्ग्यूसन ने धोनी का विकेट लेकर न्यूजीलैंड को मैच में फिर से वापसी कराई
लोकी फर्ग्यूसन ने धोनी (50) को मार्टिन गप्टिल के हाथों रन आउट करवाया
48.3 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 217/8 

ट्रेंट बोल्ट ने जडेजा का शिकार कर न्यूजीलैंड को मैच में फिर से वापसी कराई
बोल्ट ने जडेजा (77) को केन विलियम्सन के हाथों कैट आउट करवाया
47.5 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 209/7 

47 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 203/6
जडेजा 76 और धोनी 38 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

46 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 198/6
जडेजा 74 और धोनी 35 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

45 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 188/6
जडेजा 66 और एमएस धोनी 33 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

44 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 178/6
जडेजा 59 और एमएस धोनी 29 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

43 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 171/6
जडेजा 54 और एमएस धोनी 29 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

41 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 159/6
रविंद्र जडेजा 45 और एमएस धोनी 27 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

39 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 141/6
रविंद्र जडेजा 32 और एमएस धोनी 23 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

38 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 131/6
रविंद्र जडेजा 24 और एमएस धोनी 22 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

36 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 123/6
रविंद्र जडेजा 17 और एमएस धोनी 21 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

35 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 119/6
रविंद्र जडेजा 15 और एमएस धोनी 20 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

34 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 114/6
रविंद्र जडेजा 11 और एमएस धोनी 19 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

33 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 106/6
रविंद्र जडेजा 9 और एमएस धोनी 14 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

32 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 97/6
रविंद्र जडेजा 2 और एमएस धोनी 12 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

मिचेल सेंटनर ने हार्दिक पांड्या का शिकार कर न्यूजीलैंड को छठी सफलता दिलवाई
मिचेल सेंटनर ने हार्दिक पांड्या (32) को केन विलियम्सन के हाथों कैट आउट करवाया
30.3 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 92/6 

30 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 92/5
हर्दिक पांड्या 32 और एमएस धोनी 10 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

28 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 83/5
हर्दिक पांड्या 30 और एमएस धोनी 3 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

26 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 80/5
हर्दिक पांड्या 29 और एमएस धोनी 1 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

25 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 77/5
हर्दिक पांड्या 26 और एमएस धोनी 1 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

24 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 75/5
हर्दिक पांड्या 23 और एमएस धोनी 1 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

मिचेल सेंटनर ने ऋषभ पंत का शिकार कर न्यूजीलैंड को पांचवीं सफलता दिलवाई
मिचेल सेंटनर ने ऋषभ पंत (32) को डि ग्रेमहोम के हाथों कैट आउट करवाया
22.5 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 71/5 

22 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 71/4
हर्दिक पांड्या 22 और ऋषभ पंत 32 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

20 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 70/4
हर्दिक पांड्या 22 और ऋषभ पंत 31 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

19 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 62/4
हर्दिक पांड्या 19 और ऋषभ पंत 27 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

18 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 60/4
हर्दिक पांड्या 19 और ऋषभ पंत 25 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

17 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 51/4
हर्दिक पांड्या 12 और ऋषभ पंत 24 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

16 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 47/4
हर्दिक पांड्या 10 और ऋषभ पंत 23 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

15 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 43/4
हर्दिक पांड्या 9 और ऋषभ पंत 20 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

14 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 42/4
हर्दिक पांड्या 9 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

13 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 37/4
हर्दिक पांड्या 5 और ऋषभ पंत 19 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

12 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 35/4
हर्दिक पांड्या 4 और ऋषभ पंत 18 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

11 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 30/4
हर्दिक पांड्या 4 और ऋषभ पंत 13 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे है 

मैट हैनरी ने न्यूजीलैंड को चौथी सफलता दिलवाई दिनेश कार्तिक को आउट किया
मैट हैनरी ने दिनेश कार्तिक (6) को जेम्स नीशम के हाथों कैट आउट करवाया
10 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 24/4 

9 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 19/3
दिनेश कार्तिक 6 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर नाबाद 

8 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 13/3
दिनेश कार्तिक 0 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर नाबाद 

5 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 6/3
दिनेश कार्तिक 0 और ऋषभ पंत 1 रन बनाकर नाबाद 

मैट हैनरी ने न्यूजीलैंड को तीसरी सफलता दिलवाई लोकेश राहुल आउट हुए
मैट हैनरी ने लोकेश राहुल (1) को टॉम लाथम के हाथों कैट आउट करवाया
3.1 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 5/3 

टीम इंडिया को दूसरा बड़ा झटका लगा, विराट कोहली आउट हुए
ट्रेंट बोल्ट ने विराट कोहली (1) को LBW आउट किया 
2.4 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 5/2 

टीम इंडिया को पहला झटका लगा, रोहित शर्मा आउट हुए
मैट हैनरी ने रोहित शर्मा (1) को टॉम लाथम के हाथों कैच आउट करवाया
1.3 ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 4/1 

टीम इंडिया से लोकेश राहुल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की
न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को जीत के लिए 240 रनों का लक्ष्य दिया 

50 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 239/8
ट्रेंट बोल्ट 3 और मिचेल सेंटनर 9 रन बनाकर नाबाद रहे 

न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिरा, मैट हैनरी आउट हुए
भुवनेश्वर कुमार ने मैट हैनरी (1) को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया 
49 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 232/8 

न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा, टॉम लाथम आउट हुए
भुवनेश्वर कुमार ने टॉम लाथम (10) को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच आउट करवाया 
48.1 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 225/7 

न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा, रॉस टेलर आउट 
जसप्रीत बुमराह ने रॉस टेलर (74) को रविंद्र जडेजा के हाथों रन आउट करवाया 
48 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 225/6 
 
रॉस टेलर और टॉम लाथम ने आगे खेलना शुरु किया
ताजा खबरों के अनुसार मैनचेस्टर में मौसम बिलकुल साफ है। 
 
मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा। मैच वहीं से शुरू होगा जहां रद्द हुआ था।
न्यूजीलैंड 5 विकेट पर 211 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएगा और 50 ओवर पूरे करेगा।