बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. वर्तमान/पिछली श्रृंखलाएँ
Written By WD

भारत के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम

भारत के न्यूजीलैंड दौरे का कार्यक्रम -
- वेबदुनिया न्यूज
भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड दौरे में दो ट्‍वेंटी-20, पाँच एकदिवसीय मैच के अलावा तीन टेस्ट मैच खेलेगी।

भारत के दोनों ट्‍वेंटी मैच और सभी पाँचों वनडे मैच दिन-रात के खेले जाएँगे। भारत और न्यूजीलैंड के समय में काफी अंतर होगा।

भारत और न्यूजीलैंड के मैचों का कार्यक्रम
25 फरवरी को पहला ट्‍वेंटी-20 मैच (11.30 बजे भारतीय समयानुसार) क्राइस्टचर्च
27 फरवरी को दूसरा ट्‍वेंटी-20 मैच (11.30 बजे भारतीय समयानुसार) वेलिंगटन
3 मार्च को पहला एकदिवसीय (सुबह 6.00 बजे से भारतीय समयानुसार) नेपियर
6 मार्च को दूसरा एकदिवसीय (सुबह 6.00 बजे से भारतीय समयानुसार) वेलिंगटन
8 मार्च को तीसरा एकदिवसीय (सुबह 6.00 बजे से भारतीय समयानुसार) क्राइस्टचर्च
11 मार्च को चौथा एकदिवसीय (सुबह 6.00 बजे से भारतीय समयानुसार) हेमिल्टन
14 मार्च को पाँचवाँ एकदिवसीय (सुबह 6.00 बजे से भारतीय समयानुसार) ऑकलैंड
18 से 22 मार्च तक पहला टेस्ट (सुबह 3.30 बजे से भारतीय समयानुसार) हैमिल्टन
26 से 30 मार्च तक दूसरा टेस्ट (सुबह 3.30 बजे से भारतीय समयानुसार) नेपियर
3 से 7 अप्रैल तक तीसरा टेस्ट (सुबह 3.30 बजे से भारतीय समयानुसार) वेलिंग्टन