बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. वर्तमान/पिछली श्रृंखलाएँ
Written By WD

अगस्त का क्रिकेट कार्यक्रम

अगस्त का क्रिकेट कार्यक्रम -
भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिहाज से अगस्त महीना रोमांच भरा रहेगा। इस माह भारत और इंग्लैंड के बीच ही क्रिकेट की महत्वपूर्ण जंग आकर्षण का केन्द्र रहेगी।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत तीन टेस्ट मैचों की सिरीज में 1-0 से आगे है और सिरीज का तीसरा मैच 9 अगस्त से ओवल के मैदान पर प्रारंभ होगा।

असली रोमांच तो 7 एक दिवसीय मैचों में देखने को मिलेगा, जिसका आगाज 21 अगस्त से होगा।

अगस्त में खेले जाने वाले मैचों का कार्यक्रम

9 अगस्त भारत विरुद्ध इंग्लैड तीसरा टेस्ट मैच (ओवल)
12 अगस्त को न्यूजीलैंड विरुद्ध इंग्लैंड (महिला) पहला ट्‍वंटी-20 मैच (बाथ)
13 अगस्त को न्यूजीलैंड विरुद्ध इंग्लैंड (महिला) दूसरा ट्‍वंटी-20 मैच (बाथ)
16 अगस्त को भारत विरुद्ध स्कॉटलैंड वन-डे मैच ( ग्लास्गो)
16 अगस्त को न्यूजीलैंड विरुद्ध इंग्लैंड (महिला) तीसरा ट्‍वंटी-20 मैच (टांटन)
17 अगस्त को न्यूजीलैंड विरुद्ध इंग्लैंड (महिला) पहला एक दिवसीय मैच (टांटन)
19 अगस्त को न्यूजीलैंड विरुद्ध इंग्लैंड (महिला) दूसरा एक दिवसीय मैच (सेटफोर्ड)
21 अगस्त को भारत विरुद्ध इंग्लैंड पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच (साउथेम्पटन)
23 अगस्त को न्यूजीलैंड विरुद्ध इंग्लैंड (महिला) तीसरा एक दिवसीय मैच (डर्बी)
24 अगस्त को भारत विरुद्ध इंग्लैंड दूसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच (ब्रिस्टल)
26 अगस्त को न्यूजीलैंड विरुद्ध इंग्लैंड (महिला) चौथा एक दिवसीय मैच (ब्लेकपूल)
27 अगस्त को भारत विरुद्ध इंग्लैंड तीसरा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच (बर्मिंघम)
27 अगस्त को न्यूजीलैंड विरुद्ध इंग्लैंड (महिला) पाँचवाँ एक दिवसीय मैच (ब्लेकपूल)
30 अगस्त को भारत विरुद्ध इंग्लैंड चौथा एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच (मैनचेस्टर)
30 अगस्त को न्यूजीलैंड विरुद्ध इंग्लैंड (महिला) छठा एक दिवसीय मैच (ब्लेकपूल)