श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय श्रृंखला
श्रीलंका, भारत और न्यूजीलैंड की टीमें श्रीलंका में 8 सितंबर से त्रिकोणीय श्रृंखला में भाग लेंगी। श्रृंखला 8 से 14 सितंबर तक खेली जाएगी। इस दौरान कुल चार मैच खेले जाएँगे और ये सभी मैच दिन-रात के होंगे। कार्यक्रम इस प्रकार है-8
सितंबर 2009 : श्रीलंका विरुद्ध न्यूजीलैंड, प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो11
सितंबर 2009 : भारत विरुद्ध न्यूजीलैंड, प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो12
सितंबर 2009: भारत विरुद्ध श्रीलंका, प्रेमदासा स्टेडियम कोलंबो14
सितंबर 2009: फाइनल मैच