श्रीलंका का पाकिस्तान दौरा 2009
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच और दो टेस्ट क्रिकेट मैचों की श्रृंखला 20 जनवरी से 5 मार्च तक खेली जाएगी। एकदिवसीय श्रृंखला के बाद श्रीलंका टीम स्वदेश लौट जाएगी, जिससे यह दौरा मार्च तक चलेगा। टेस्ट और एकदिवसीय श्रृंखला का कार्यक्रम इस तरह है।एकदिवसीय श्रृंखला : पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 20 जनवरी, कराचीदूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 21 जनवरी, कराचीतीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 24 जनवरी, लाहौरटेस्ट श्रृंखला : पहला टेस्ट : 21 से 25 फरवरी, 2009, कराचीदूसरा टेस्ट . 1 से 5 मार्च 2009, लाहौर