मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. वर्तमान/पिछली श्रृंखलाएँ
  6. मलेशिया में हो सकती है पाक-न्यूजीलैंड श्रृंखला
Written By भाषा

मलेशिया में हो सकती है पाक-न्यूजीलैंड श्रृंखला

Pakistan Cricket Board New Zealand Cricket Series | मलेशिया में हो सकती है पाक-न्यूजीलैंड श्रृंखला
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के लिअबुधाबी और दुबई से बातचीत सफल नहीं होने की दशा में मलेशिया को वैकल्पिक तटस्थ स्थल के रूप में चुना है ।

अमीरात क्रिकेट बोर्ड से बातचीत के लिए आज दुबई रवाना होने वाले एजाज बट ने कहा कि उन्हें वित्तीय समझौते पर सकारात्मक परिणाम की आशा है ।

बट ने कहा ‍कि यदि किन्हीं कारणों से बातचीत असफल रहती है तो फिर हमने एकदिवसीय श्रृंखला के लिए मलेशिया को वैकल्पिक स्थान के तौर पर चुना है।

बट ने इससे पहले मलेशिया का दौरा करके वहां की क्रिकेट सुविधाओं का जायजा लिया था और और यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला वहीं आयोजित की जाती है तो उन्होंने अपने क्रिकेट सलाहकार जावेद मियाँदाद को तैयारियों को देखने की जिम्मेदारी सौंपी है।

उन्होंने कहा कि अभी यही फैसला हुआ है कि हम चार एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेंगे लेकिन स्थान का फैसला होने के बाद तिथियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।