पाकिस्तान टीम के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम जून 2009 से अगस्त 2009 तक श्रीलंका के दौरे पर रहेगी। इस दौरान दोनों टीमें तीन टेस्ट, पाँच एकदिवसीय और एक ट्वेंटी-20 मैच खेलेंगी। टेस्ट मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है-पहला टेस्ट : 4 से 8 जुलाई , गाले इंटरनेशनल स्टेडियमदूसरा टेस्ट : 12 से 16 जुलाई, पी सारा ओवल, कोलंबोतीसरा टेस्ट : 20 से 24 जुलाई, सिंहाल्से स्पोर्ट क्लब ग्राउंड, कोलंबोएकदिवसीय मैचों का कार्यक्रम इस प्रकार है-पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच : 30 जुलाई, रानीगिरि दांबुला स्टेडियम, दांबुलादूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच : 1 अगस्त, रानीगिरि दांबुला स्टेडियम, दांबुलातीसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच :3 अगस्त, रानीगिरि दांबुला स्टेडियम, दांबुलाचौथा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच : 7 अगस्त, प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो पाँचवाँ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच : 9 अगस्त, प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबोएक मात्र ट्वेंटी-20 मैच : 12 अगस्त, प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो