शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. जायडस ने Corona के इलाज के लिए हैपेटाइटिस की दवा के इस्तेमाल मांगी अनुमति
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (14:29 IST)

जायडस ने Corona के इलाज के लिए हैपेटाइटिस की दवा के इस्तेमाल की मांगी अनुमति

Corona | जायडस ने Corona के इलाज के लिए हैपेटाइटिस की दवा के इस्तेमाल मांगी अनुमति
नई दिल्ली। दवा कंपनी जायडस कैडिला ने भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से हैपेटाइटिस की दवा पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा-2बी का इस्तेमाल कोविड-19 के इलाज में करने के लिए अनुमति मांगी है।

जायडस कैडिला ने सोमवार को बयान में कहा कि पेगीलेटेड इंटरफेरॉन अल्फा 2बी के तीसरे चरण के नैदानिक परीक्षण में इस दवा से कोविड-19 के इलाज को लेकर उत्साहवर्धक नतीजे मिले हैं।

कंपनी इस दवा को 'पेगीहेप' ब्रांड नाम से बेचती है। कंपनी ने कहा कि जो शुरुआती नतीजे सामने आए हैं, उनसे पता चलता है कि शुरुआत में इसके इस्तेमाल से कोविड-19 का मरीज ज्यादा तेजी से उबरता है। साथ ही इससे मरीज को दिक्कतें भी नहीं आती हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तेजन दीक्षित फिल्म्स के कार्यालय का शुभारंभ