शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Will get goods from italy
Written By
Last Updated : गुरुवार, 12 मार्च 2020 (14:54 IST)

इटली में 'सब' बंद, होम डिलीवरी से मिलेगा सामान

इटली में 'सब' बंद, होम डिलीवरी से मिलेगा सामान - Will get goods from italy
रोम। इटली में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को दवाओं और खान-पान की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद कर दी गई हैं। देश में बीते 2 हफ्तों में ही कोरोना वायरस से 827 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
इटली में इसके अलावा भी कई प्रकार की पाबंदियां लगाई जा चुकी हैं। इनमें सार्वजनिक रूप से एकत्रित होना और यात्रा प्रतिबंध शामिल हैं। इस बीच प्रधानमंत्री जूसेप कोंते ने राष्ट्र को संबोधित कर लोगों से पाबंदियों को लेकर अपील की है। उन्होंने कहा कि बुनियादी जरूरतों जैसे दवा और खान-पान की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि बार, पब, रेस्तरां, सैलून और कैंटीन सेवाएं बंद रहेंगी। होम डिलीवरी जारी रहेगी। किराने का सामान खरीदने के लिए बाहर निकलने की जरूरत नहीं है।