शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. WHO preised Aarogya setu APP
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 अक्टूबर 2020 (12:12 IST)

WHO ने की भारत के आरोग्य सेतु ऐप की सराहना

CoronaVirus
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के प्रमुख टेड्रोस एधनोम (Tedros Adhanom) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने के लिए बनाए गए भारत के आरोग्य सेतु ऐप की सराहना की है। 
 
टेड्रोस ने ऐप की सराहना करते हुए कहा कि इसकी मदद से स्वास्थ्य अधिकारियों को कोरोना क्लस्टर का पता लगाने में सहूलियत होती है साथ ही इससे यह पता करना भी आसान होता है कि किस क्षेत्र में टेस्ट बढ़ाने की आवश्यकता है।
 
उल्लेखनीय है कि भारत में 150 मिलियन से अधिक लोग आरोग्य सेतु ऐप अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि दुनिया में इस समय करोना संक्रमित लोगों की संख्‍या करीब 3 करोड़ 80 लाख से ज्यादा है, जबकि भारत में यह आंकड़ा 71 लाख से ज्यादा है। 
 
ये भी पढ़ें
त्योहारी सीजन में कोटा से 10 ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव