लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमण के मामलों में कमी के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 जून (शुक्रवार) से प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी (बाह्य रोगी सेवाएं) सेवाएं बहाल करने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की भर्ती करने और उनको समय से इलाज की सुविधाएं देने के आदेश दिए हैं। प्रदेश के सिर्फ 10 जिलों में पाबंदियां रहेंगी, जबकि 65 जिले अब कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों से मुक्त हो गए हैं।