शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. disputed statement of district sambhal sp mp shafiqur rahman barq corona will end by apologizing
Written By
Last Modified: गुरुवार, 3 जून 2021 (18:37 IST)

सपा सांसद बर्क का विवादित बयान, अल्लाह से गिड़गिड़ाकर माफी मांग लो, खत्म हो जाएगा Corona

सपा सांसद बर्क का विवादित बयान, अल्लाह से गिड़गिड़ाकर माफी मांग लो, खत्म हो जाएगा Corona - disputed statement of district sambhal sp mp shafiqur rahman barq corona will end by apologizing
सपा सांसद एसटी हसन के बाद समाजवादी पार्टी के एक और सांसद ने केन्द्र सरकार पर शरीयत से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाते हुए निशाने पर लिया है। संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने विवाद को हवा देते हुए कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) कोई बीमारी नहीं है। ये बीमारी केन्द्र सरकार की गलतियों की वजह से आई है, जो अल्लाह के सामने रोकर, गिड़गिड़ाकर माफी मांगने से ही खत्म होगी।
 
बर्क ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार ने शरीयत से ही छेड़छाड़ नहीं की है, लड़कियों को पकड़वाकर रेप करवाने, मॉब लिंचिंग और तमाम जुल्म-ज्यादतियां की हैं। यही कारण है कि कोरोना जैसी आसमानी आफत सामने आई है। 
 
इससे पहले मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन ने बुधवार को ताउते और फिर यास तूफान के लिए केंद्र सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा ‍था कि 10 दिन में दोनों तूफानों का आना और कोरोना महामारी की वजह से हजारों मौतें होना, यह सब इस बात की निशानी हैं कि पिछले सात साल में सरकार द्वारा नाइंसाफियां की गईं। 
 
सपा सांसद ने कहा था कि जब जमीन वाला इंसाफ नहीं करता तो ऊपर वाला करता है। उन्‍होंने कहा कि देश के 99 प्रतिशत लोग धार्मिक लोग हैं। धार्मिक लोग यह मानते हैं कि इस दुनिया को चलाने वाला और इंसाफ करने वाला कोई और है।
ये भी पढ़ें
वापस लाया जाएगा चोकसी : सरकार ने कहा- कोशिशें जारीं