Corona Effect : कोरोना का असर, CBSE के बाद इन राज्यों ने भी रद्द की बोर्ड परीक्षाएं
नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी का असर परीक्षाओं पर भी हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हाईलेवल बैठक के बाद सीबीएसई 12वीं की परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया गया। इसके बाद कई राज्यों ने भी अपने यहां की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा कर दी।
सीबीएसई और आईएससी बोर्ड के बाद कई राज्यों हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र द्वारा सूबे में बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।
पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, पंजाब और हिमाचल प्रदेश समेत कुछ राज्यों में 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पुनर्विचार किया जाएगा।
परीक्षाएं रद्द होने के बाद अब सवाल ये है कि अगर अब छात्रों को किस आधार पर पास किया जाएगा या उन्हें सिर्फ पासिंग सर्टिफिकेट मिलेगा या उनके इवैल्यूशन का कोई अन्य तरीका अपनाया जाएगा।
खबरों के मुताबिक जिस तरह सीबीएसई बोर्ड 10वीं के लिए रिजल्ट तैयार करने के लिए ऑब्जेक्टिव क्राइटेरिया तैयार किया गया है, उसी आधार पर 12वीं के लिए भी फॉर्मूला तैयार किया जाएगा। राज्यों ने भी कहा है कि वे सीबीएसई के फॉर्मूले के आधार पर नतीजे तैयार करेंगे।