शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. us coronavirus cases surpass 5.6 million
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 अगस्त 2020 (13:02 IST)

अमेरिका में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 56 लाख के पार

अमेरिका में Corona संक्रमितों का आंकड़ा 56 लाख के पार - us coronavirus cases surpass 5.6 million
वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 56 लाख के पार हो गई है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से अमेरिका में कुल 5,607,993 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 174,924 हो गया है।
अमेरिका में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य कैलिफोर्निया है, जहां अबतक 6,55,374 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में यह आंकड़ा बढ़कर 5,93,286 हो गया है, वहीं न्यूयॉर्क में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,28,512 पहुंच गई है। कोरोना संक्रमितों और उससे हुई मौतों के मामलों में अमेरिका दुनिया भर में सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Rajasthan Corona Update: राजस्थान में संक्रमितों की संख्‍या 68 हजार के पार